मोगा में दिल दहला देने वाला हादसा, पुल से गिरी कार, शिक्षक दंपती की दर्दनाक मौत
पंजाब के मोगा जिले में बाघापुराना थाने के अंतर्गत संगतपुरा गांव के पास एक दुखद घटना में, एक कार के पुल से गिरने से एक शिक्षक दंपति की मौत हो गई। यह दु ...और पढ़ें

संगतपुरा गांव के पास एक पुल से कार गिरने से एक टीचर कपल की मौत हो गई (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, मोगा। बाघापुराना थाने के तहत संगतपुरा गांव के पास एक पुल से कार गिरने से एक टीचर कपल की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सरकारी टीचर जसकरण सिंह और उनकी पत्नी कमलजीत कौर सुबह करीब 6 बजे कार में बाघापुराना साइड आ रहे थे।
सुबह घने कोहरे के कारण कार संगतपुरा गांव के पास पुल पर बने पुल से गिर गई, इस दौरान दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई। उस समय गांव के कुछ लोगों ने उन्हें पानी से बचाने की कोशिश की।
जिसके बाद लोगों ने दोनों को बाघापुराना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन जसकरण सिंह और कमलजीत कौर बच नहीं सके।
पता चला है कि कमलजीत कौर की ड्यूटी गांव माड़ी मुस्तफा में थी। जसकरण सिंह सुबह अपनी पत्नी कमलजीत कौर को ड्यूटी पर छोड़ने आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।