मोगा में डेरे में रहने वाले शख्स ने निगला जहर, इलाज के दौरान मौत
मोगा के धर्मकोट में एक डेरे में रहने वाले दविंदर सिंह नामक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वह हाल ही में विदेश से लौटा था और अपने भाई के साथ डेरे में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, मोगा। कस्बा धर्मकोट के गांव किशनपुरा कलां स्थित डेरे में रहने वाले एक व्यक्ति ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
चौंकी किशनपुरा कलां के एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय दविंदर सिंह निवासी गांव शेरपुर कलां जगराओं पिछले दिनों विदेश से लौटा था और वह किशनपुरा डेरे में रहते अपने भाई के साथ सेवा कर रहा था कि इसी दौरान उसने रविवार को देर सायं उसने संदिग्ध अवस्था में किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया।
जिसको इलाज के लिए लुधियाना के निजी अस्पताल में ले जाया गया,जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने उपरांत परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोगा के सिविल अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाने उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।