मोगा में कनाडा भेजने के नाम पर दिया झांसा, परिवार से 30 लाख की ठगी
मोगा के कोटईसे खां में एक परिवार को कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निशु गुप्ता नामक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार को फर्जी पीआर देकर ठगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, मोगा। कस्बा कोटईसे खां के एक परिवार को कनाडा भेजने का झांसा देकर फर्जी पीआर थमा कर 30 लाख रुपये की ठगने के आरोप में पांच लोगों के विरुद्ध थाना कोटईसे खां की पुलिस केस दर्ज दर्ज किया है।
थाना कोटईसे खां के सहायक थानेदार रघुविंदर प्रसाद ने कहा कि निशु गुप्ता निवासी कोटईसे खां ने 19-08-2025 को एसएसपी मोगा को सौंपे शिकायत पत्र में कहा कि उन्होंने परिवार समेत कनाडा में पक्के तौर पर जाना था।
जिसको लेकर उनकी बातचीत कुलजीत पाल जेटली , रेणु जेटली पत्नी कुलदीप सिंह, गरिमा जेटली पुत्री कुलजीत पाल सिंह निवासी कोटईसे खां, गौरव शर्मा, शिल्पा शर्मा पत्नी गौरव शर्मा निवासी जीरा जिला फिरोजपुर के साथ हुई। जिस पर उन्होंने उसको, उसकी पत्नी शाइनी गुप्ता, बेटा राउल को विदेश कनाडा भेजने का झांसा दे फर्जी पीआर थमा कर 30 लाख रुपये की ठगी की है।
उन्होंने एसएसपी मोगा को शिकायत पत्र सौंपा। एसएसपी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डीएसपी इनवेस्टीगेशन को सौंप दी।
जिनकी ओर से मामले की गई प्रारंभिक जांच के बाद निशू गुप्ता की शिकायत के आधार पर उक्त पांच लोगों के खिलाफ थाना कोटईसे खां में केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।