मोगा में बाइक सवार युवक को घेरकर की मारपीट, पांच नामजद सहित सात पर केस
मोगा के गांव दौधर शरकी में रंजिश के चलते मोटरसाइकिल सवार जसकरण सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। थाना बधनी कलां पुलिस ने अमरबख्श सिंह लवप्रीत सिंह युवराज सिंह कमलजीत कौर और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जसकरण सिंह ने बताया कि आरोपियों के साथ उसका पहले से ही झगड़ा चल रहा है और वे उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे।

संवाद सहयोगी, मोगा। जिले के गांव दौधर शरकी में पुरानी रंजिश के चलते मोटरसाइकिल सवार युवक को घेरकर मारपीट की गई है। थाना बधनी कलां की पुलिस ने पांच नामजद सहित दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
थाना बधनी कलां के सहायक थानेदार कृष्ण गोपाल ने कहा कि जसकरण सिंह निवासी गांव दौधर शरकी ने कहा कि वह अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जा रहा था, तो पुरानी चली आ रही रंजिश के चलते अमरबख्श सिंह निवासी गांव दौधर शरकी, लवप्रीत सिंह निवासी धूड़कोट कलां हाल आबाद दौधर शरकी, युवराज सिंह उर्फ दोनाली निवासी गांव घोलिया कलां, कमलजीत कौर निवासी गांव दौधर शरकी ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसको घेरकर बुरी तरह मारपीट करके घायल कर दिया।
उसको इलाज के लिए एम्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया। जसकरण सिंह ने कहा कि उसका आरोपितों के साथ पुराना झगड़ा चल रहा है। आरोपितों के खिलाफ थाना बधनी कलां में केस दर्ज था।
जिस संबंधी आरोपित धक्के से राजीनामा करना चाहते थे। जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने जसकरण सिंह की शिकायत पर उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।