Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा में बाइक सवार युवक को घेरकर की मारपीट, पांच नामजद सहित सात पर केस

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:20 PM (IST)

    मोगा के गांव दौधर शरकी में रंजिश के चलते मोटरसाइकिल सवार जसकरण सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। थाना बधनी कलां पुलिस ने अमरबख्श सिंह लवप्रीत सिंह युवराज सिंह कमलजीत कौर और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जसकरण सिंह ने बताया कि आरोपियों के साथ उसका पहले से ही झगड़ा चल रहा है और वे उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे।

    Hero Image
    बाइक सवार युवक को घेरकर की मारपीट, पांच नामजद सहित सात पर केस। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, मोगा। जिले के गांव दौधर शरकी में पुरानी रंजिश के चलते मोटरसाइकिल सवार युवक को घेरकर मारपीट की गई है। थाना बधनी कलां की पुलिस ने पांच नामजद सहित दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

    थाना बधनी कलां के सहायक थानेदार कृष्ण गोपाल ने कहा कि जसकरण सिंह निवासी गांव दौधर शरकी ने कहा कि वह अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जा रहा था, तो पुरानी चली आ रही रंजिश के चलते अमरबख्श सिंह निवासी गांव दौधर शरकी, लवप्रीत सिंह निवासी धूड़कोट कलां हाल आबाद दौधर शरकी, युवराज सिंह उर्फ दोनाली निवासी गांव घोलिया कलां, कमलजीत कौर निवासी गांव दौधर शरकी ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसको घेरकर बुरी तरह मारपीट करके घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसको इलाज के लिए एम्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया। जसकरण सिंह ने कहा कि उसका आरोपितों के साथ पुराना झगड़ा चल रहा है। आरोपितों के खिलाफ थाना बधनी कलां में केस दर्ज था।

    जिस संबंधी आरोपित धक्के से राजीनामा करना चाहते थे। जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने जसकरण सिंह की शिकायत पर उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner