कंप्यूटर का इंसान की जिंदगी में अहम महत्व
...और पढ़ें

राजीव सूद, मोगा
आज के युग में कंप्यूटर का बहुत महत्व है। इसके बिना हर कार्य अधूरा लगता है। कंप्यूटर के कारण आज विश्व एक गांव के रूप में बदल गया है। ऐसा कहना है कंप्यूटर का प्रयोग करने व व्यवसाय से जुड़े लोगों का।
टेक्नोविज कंप्यूटर के मालिक संदीप कुमार का कहना है कि आज के युग में कंप्यूटर का बहुत महत्व है। सभी दफ्तरों में कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है। एयर टिकट, रेलवे टिकट, होटल आदि की बुकिंग कंप्यूटर पर बैठे हो सकती है।
विश्व कर्मा कंप्यूटर प्रताप रोड के भीमसेन का कहना है कि आज के युग में स्कूल रिजल्ट हो या एडमिशन कंप्यूटर पर ही कर सकते हैं। उनका कहना है कि सरकार को कंप्यूटर सस्ते करने चाहिए, ताकि अधिकतर लोग इनका प्रयोग कर सकें।
इंफोटेक कंप्यूटर सेंटर, आर्य स्कूल रोड के वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि अकाउंट्स का सारा काम कंप्यूटर पर निर्भर है। आज बूढे़ व बच्चे सबको कंप्यूटर की जरूरत है। क्योंकि पहले हम चिट्ठी लिखते थे अब यह बिल्कुल खत्म हो गई है। पहले हमें विदेशों में बात करने के लिए पांच से सात रुपये प्रति मिनट देने पड़ते थे लेकिन अब कंप्यूटर से इंटरनेट द्वारा मुफ्त में संपर्क किया जा सकता है। विनय कंप्यूटर, 1 न्यू टाऊन के विनय का कहना है कि ज्यादा लोग अब विदेशों में बात करने के लिए फोन की जगह इंटरनेट का प्रयोग करते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।