Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूमधाम से मनाया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व

    By Edited By:
    Updated: Wed, 28 Nov 2012 04:54 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, मोगा

    धन-धन श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व शहर में धूमधाम से मनाया गया। गुरुधामों में कथा वाचकों ने कथा के माध्यम से संगत को गुरु नाम सिमरन करने की प्रेरणा दी। कीर्तनी जत्थों ने शबद गायन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। गुरुधामों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा बीबी काहन कौर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठों के भोग डाले गए। इस दौरान बीबी काहन कौर कीर्तनी जत्था, स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा बीबी काहन कौर, हजूरी रागी भाई रविंदर सिंह आदि कीर्तनी जत्थों ने सब ते बड़ा सतगुरु नानक जिन पत राखी मेरी..जैसे शब्दों का गायन किया। भाई चरण सिंह ने कथा के माध्यम से गुरु की महिमा का व्याख्यान किया। अरदास उपरांत अटूट लंगर वितरित किया गया।

    गुरुद्वारा कलगीधर दत्त रोड में प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक भाई लखवीर सिंह ने कथा के माध्यम से कहा कि गुरु के उपदेशों को अपने जीवन में धारण करना गुरु पर्व मनाने का मनोरथ है।

    गुरुद्वारा टांक क्षत्रीय 9 न्यू टाउन, गुरुद्वारा मल्ल सिंह पुराना मोगा, गुरुद्वारा छठी पातशाही बुक्कन वाला रोड, गुरुद्वारा नामदेव भवन अकालसर रोड, गुरुद्वारा अकालसर, गुरुद्वारा बाबा हरगोबिंद सर ईशर नगर, गुरुद्वारा रामदास नगर, गुरुद्वारा शहीद बाबा तेगा सिंह चंद पुराना समेत सभी गुरुधामों में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

    श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में बाग गली एसोसिएशन द्वारा हलवे का लंगर लगाया गया। एसोसिएशन के प्रधान निरंजन सिंह सचदेवा, जसप्रीत सिंह, जतिंदर सिंह, छिंदा, दुर्लभ सिंह, वंश, नंदिश आदि ने लंगर का प्रसाद वितरित किया।

    आल इंडिया वाल्मीकि खालसा दल की ओर से लाल सिंह बस्ती बहोना रोड में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव दल के प्रदेश प्रधान अमरजीत सिंह गिल की अगुवाई में मनाया गया। इस मौके पर अकाली नेता गुरनैब संधू मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस समागम में बिंदर ठेकेदार, जिला प्रधान राम सरूप, बलवीर सिंह चन्नूवालिया, पूर्व प्रधान बहोना गुरमेल सिंह, गुरमेल सिंह गेली आदि हाजिर थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर