वार्ड 10 में 650 फुट गहरा बोर कर लगाया गया नया ट्यूबवेल हुआ शुरू
वार्ड 10 में पीने वाले पानी की समस्या के हल करने के लिए के लिए नया बोर करवाया गया।

संवाद सहयोगी, मोगा :
वार्ड 10 में पीने वाले पानी की समस्या के हल करने के लिए के लिए नया बोरवेल करवाया गया, ताकि इन इलाकों में पीने वाले पानी की समस्या का हल हो सके। यह जाकारी मोगा के विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने दी।
इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि मोगा शहर के वार्ड 10 व इसके साथ इलाके में कुछ दिनों से पीने वाले पानी की आ रही समस्या के बारे में मौजूदा पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती व पार्षद बलजीत सिंह चानी ने उनको अवगत करवाया था कि पीने वाले पानी में रेत मिक्स होकर आ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की इस समस्या के हल के लिए उन्होंने तुरंत जल सप्लाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। इन इलाकों में पहले पानी की सप्लाई के लिए बोर व वाटर वर्क्स द्वारा पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन बोर 20 वर्ष से पुराने होने कारण पानी की पूरी सप्लाई नहीं कर पा रहा था।पानी में रेत मिक्स होकर आ रहा था। जिस कारण जल सप्लाई विभाग के अधिकारियों के हिदायत की गई है कि नया बोर करवाया जाए, ताकि इन इलाकों में पीने वाले साफ पानी की सप्लाई निरंतर की जाए। आज 650 गहरे बोरवेल का काम शुरू करवाया। जिसकी लागत लाख है। पार्षदों ने विधायक व मेयर का धन्यवाद किया। विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि मोगा शहर में सीवरेज, पीने वाले पानी का काम दोबारा शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि रहते कार्य भी जल्द पूरे किए जाएंगे। उन्होंने वार्ड पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती व समूह मोगा पार्षद की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि यह नया बोर 650 मीटर गहरा किया गया है, ताकि वार्ड निवासियों को पीने वाले पानी की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा मोगा शहर समेत समूचे मोगा विधानसभा हलके के लिए युद्ध स्तर पर विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इस मौके पर बलजीत सिंह चानी पार्षद, किरण हुंदल पार्षद, अमन रखड़ा, नवदीप वालिया, जगसीर हुंदल, गगन संघा, मिलाप सिंह के अलावा वार्ड निवासी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।