Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के बाहर पेशाब करने का किया विरोध, बाप-बेटे को धुना

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Feb 2015 01:00 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, मोगा शहर के एक मैरिज पैलेस के निकट बनी बस्ती में रविवार को घर के बाहर शादी में शामि ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, मोगा

    शहर के एक मैरिज पैलेस के निकट बनी बस्ती में रविवार को घर के बाहर शादी में शामिल होने आए व्यक्ति शराब के नशे में पेशाब करने लगे। इस पर जब संबंधित घर के लोगों ने उन्हें रोकना चाहा, तो शादी में शामिल होने आए लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बस्ती के लोगों ने शादी में शामिल होने आए लोगों को पीट डाला। जिस पर सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार मोगा के जीरा रोड स्थित मैरिज पैलेस में अमृतसर निवासी बीडीएस पास डॉक्टर युवती की शादी कोटकपूरा निवासी सर्जन के साथ रविवार को हो रही थी। इस दौरान शादी में शामिल होने आए लोग शराब के नशे में बाहर टहलने निकले और वे पैलेस के पिछले गेट पर पहुंच गए, जहां पर बस्ती बनी हुई है। इतने में एक व्यक्ति बस्ती के घर के बाहर पेशाब करने लगा। इस दौरान घर के मालिक प्रेम सिंह उर्फ भोला ने उक्त व्यक्ति को महिलाओं के सामने पेशाब करने से रोका। जिस पर शादी में शामिल व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर उसे व उसके वृद्ध पिता बलवीर सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया।

    यह जानकारी मिलते ही मैरिज पैलेस से कई लोग बस्ती में पहुंच गए। इस दौरान बस्ती के लोगों ने इक्टठे होकर कुछ लोगों को बुरी तरह से पीट दिया। बताया जा रहा है कि बस्ती के लोगों ने जिन लोगों को पीटा है उनमें दुल्हन के पिता पदम प्रकाश, चाचा केशव चंद्र व भाई रिषव घायल हो गए। इन सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    बाद में सरकारी अस्पताल के आपातकाल में तैनात स्टाफ ने अमृतसर निवासी तीनों घायलों का मेडिकल करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।