गोल्ड विजेता खिलाड़ी स्वर्ण विर्क व सुखमीत 'मानसा का मान' अवार्ड से किया सम्मानित
संस, मानसा : शहीद भगत सिंह कलां मंच द्वारा तीन दिवसीय नाटक मेला खालसा स्कूल में करवाया गया जिसके अंत ...और पढ़ें

संस, मानसा : शहीद भगत सिंह कलां मंच द्वारा तीन दिवसीय नाटक मेला खालसा स्कूल में करवाया गया जिसके अंतिम दिन डॉ. कुलदीप दीप के लिखित नाटक पर माता सुंदरी कॉलेज की छात्राओं ने मंचन किया। इस नाटक मेले में एशियन खेल में गोल्ड जीतने वाले खिलाडी स्वर्ण सिंह विर्क व सुखमीत समाघ को 'मानसा का मान' अवार्ड से सम्मानित किया।
मेले का उद्घाटन संचालक गुरप्रणाम सिंह व ट्रेफिक रिसोर्स पर्सन सहायक थानेदार सुरेश कुमार सिंह ने किया। प्रबंधकी बोर्ड के सदस्य जगजीत वालिया, गुलाब सिंह, बहादर सिंह व इंदरजीत सिंह ने बताया कि एनलाइडिट कॉलेज झुनीर की छात्राओं ने जलियांवाला बाग की शताब्दी को समर्पित नाटक बैसाखी फेर परतेगी विशेष तौर पर पेश किया जबकि माता सुंदरी कॉलेज की छात्राओं ने लंबी हेक का गीत व शार्ट ट्रम फिल्म पिंजरा की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रहने वाली दमनप्रीत, नवदीप व मनप्रीत के अलावा शाटपुट में गोल्ड जीतने वाली प्रभ कृपाल सिंह, रमनदीप सिंह, चरनजीत कौर, अमनदीप कौर, सिमरनजीत कौर, अमनदीप कौर को विशेष तौर पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सुपनदीप कौर, जगदीप कौर, डॉ. जसविंदर सगू, महिंदर पाल मानसा, सुखविंदर मंदरा, बेअंत रड, सिकंदर रढ के अलावा माता सुंदरी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वरिंदर कौर, प्रिंसिपल जगमोहनी गाबा व नाटककार डॉ. तरसपाल कौर शामिल हुए।
इस दौरान गुरजंट सिंह चहल द्वारा पुरातन समान की प्रदर्शनी लगाई गई। मंच संचालन जगजीवन आलीके, दिनेश ऋषि व रमनदीप कौर ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल दर्शन सिंह, मैडम मनजीत औलख, जसवीर ढंड, हरचरन मौड, डॉ. गुरमेल कौर मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।