लाकडाउन में बच्चों को आनलाइन मैथ पढ़ाने वाले मानसा के अध्यापक अरुण कुमार गर्ग को राष्ट्रीय अवार्ड
पाच सितंबर को अध्यापक दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में दी गई बढिया सेवाओं के बदले देश के अध्यापकों को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

प्यारा लाल, मानसा
पाच सितंबर को अध्यापक दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में दी गई बढिया सेवाओं के बदले देश के अध्यापकों को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड के लिए पंजाब के दो अध्यापकों का चयन हुआ है, जिनमें जिला मानसा के बुढलाडा शहर के अध्यापक अरुण कुमार गर्ग भी शामिल हैं।
अरुण कुमार गर्ग गाव दातेवास के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्हें इससे पहले भी मालती ज्ञान पीठ अवार्ड से राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है और पंजाब सरकार द्वारा भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। हिसाब का विषय पढ़ाने वाले अध्यापक अरुण कुमार ने 2006 में सरकारी स्कूल रल्ली से अपनी सेवाएं शुरू की थीं। उन्होंने हेड मास्टर से प्रिंसिपल बनने के लिए दिए गए टेस्ट में पंजाब में टाप किया था।
अरुण कुमार के पिता विनोद कुमार ने कहा कि उनके बेटे ने अपनी दसवीं व बीए मैथ्स की पढ़ाई बुढलाडा से ही हासिल की, जबकि एमएससी मैथ्स डीएवी कालेज जालधर में की। अरुण कुमार ने कोविड के समय लगाए गए लाकडाउन के दौरान पूरे पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों को आनलाइन मैथ पढ़ाया। इसके अलावा उन्होंने गाव बरेह के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल रहते हुए वहा स्कूल इमारत का नवनिर्माण करवाने के साथ बच्चों के लिए कई तरह की गतिविधियां भी करवाई। श्री राधाष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरी श्री राधाष्टमी के संबंध में श्री राधा रानी प्रभात फेरी मंडल के प्रधान राजेश ठेकेदार ने बताया कि बुधवार की प्रभातफेरी सीवरेज बोर्ड के एसडीओ राजिदर कुमार गर्ग के घर पर पहुंची, जहां विनोद अग्रवाल द्वारा श्री राधा रानी का गुणगान किया गया। नारियल की रस्म एडवोकेट राकेश कुमार व जै मां शारदा कांवड़ संघ मानसा के सदस्यों ने अदा की। यहां पूर्व विधायक मंगत राय बांसल, डा. जनक राज, डा. टीपीएस रेखी, सनातन धर्म सभा के प्रधान रुलदू राम नंदगढ़, हरी राम डिपा, कमल शर्मा, राजेश पधेंर, राकेश बिट्टू, इंद्रसेन अकलियां, दर्शन कुमार, गगन बांसल, बिट्टू भोला, विनोद मंगी, कृष्ण पप्पी, अश्विनी, हनी, सोनी अकावाली मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।