Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीए का दाखिला बंद करने पर पीयू गुरुकाशी कैंपस के आगे लगाया धरना

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 09:23 PM (IST)

    पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस गुरुकाशी कालेज में बीए का दाखिला बंद करने पर विद्यार्थियों ने कालेज के गेट आगे धरना लगा दिया।

    Hero Image
    बीए का दाखिला बंद करने पर पीयू गुरुकाशी कैंपस के आगे लगाया धरना

    संवाद सूत्र, तलवंडी साबो: पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस गुरुकाशी कालेज में बीए का दाखिला बंद करने पर विद्यार्थियों ने कालेज के गेट आगे धरना लगा दिया। मौड़-रामा मंडी मेन सड़क पर धरने के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ा। विद्यार्थियों की तरफ से कालेज प्रबंधकों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूथ नेता बलकार सिंह और विद्यार्थी नेता प्रधान बलविदर सिंह ने बताया कि गुरुकाशी कालेज के प्रिसिपल की तरफ से बीए में दाखिला लेने आ रहे विद्यार्थियों को दाखिला फार्म नहीं दिए जा रहे। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। कालेज के प्रिसिपल अमनदीप सिंह सेखों ने विश्वास दिलाया कि कालेज के डायरेक्टर जसबीर सिंह हुंदल से बातचीत करके बीए के दाखिले कल से शुरू कर दिए जाएंगे। इसके बाद विद्यार्थियों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके दविदर सिंह, प्रगट सिंह, जीवन सिंह आदि हाजिर थे। युवक से मारपीट लड़कियों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें फोन पर परेशान करने से रोकने पर दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने हमला करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    थाना कोतवाली पुलिस के पास बलविदर सिंह निवासी भाई मतिदास नगर बठिडा ने शिकायत दी कि आरोपित सुखजिदर सिंह व उसका भाई सुखदीप सिंह निवासी रामा मंडी उसकी ताया की लड़की व उनकी सहेलियों के मोबाइल नंबर मांगकर परेशान करते थे। इस बाबत बलविदर सिंह ने विरोध जताया व उक्त लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए कहा। इसी बात से आक्रोशित दोनों ने बीती 31 जुलाई को उसे रोजगार्डन के पास रोक लिया व मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित भाइयों को नामजद कर लिया है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।