सिद्धू मूसेवाला डॉक्यूमेंट्री: 21 अगस्त को होगी अगली सुनवाई, BBC वकील-एंकर हुए पेश; दाखिल किया जवाब
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दा किलिंग काल मामले में अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। बीबीसी के वकील बलवंत भाटिया और एंकर इशलीन कौर ने अदालत में जवाब दाखिल कर दिया है। बीबीसी के वकील ने सवाल उठाया कि शिकायतकर्ता गुट मामले को लटका रहा है जिससे स्पष्ट है कि उनका उद्देश्य विरोधी गुट को परेशान करना है।

संवाद सहयोगी, मानसा। दिवगंत पंजाबी गायक गायक सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर अधारित डॉक्यूमेंट्री दा किलिंग काल मामले में अगली सुनवाई अब 21 अगस्त को होगी। बीबीसी द्वारा सीनियर वकील बलवंत भाटिया, एंकर इशलीन कौर व अंकुर जैन द्वारा एडवोकेट गुरदास सिंह मान पेश हुए।
बता दें कि बीबीसी पक्ष ने मुख्य दावे का जवाब व अंतरिम रोक के लिए लगाई दरखास्त का जवाब अदालत में दाखिल कर दिया था, जबकि इसी गुट द्वारा जवाब से भी पहले केस को रद करने के लिए सीपीसी ऑर्डर-07 रूल 11 अधीन एक दरखास्त दायर की थी, जिसका जवाब मुदई गुट ने देना था, लेकिन मुदई गुट कभी एक बहाने व कभी अन्य बहाने जवाब देने से टाल मटोल कर रहा है।
बीबीसी के वकील बलवंत भाटिया व एंकर इशलीन कौर व अंकुर जैन द्वारा एडवोकेट गुरदास सिंह मान ने स्वाल खड़ा किया है कि फौरी तौर पर रोक लगाने का मामला मुदई गुट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है जबकि मुदई गुट ही मामले को लटकाने पर तुला हो तो यह साफ हो जाता है कि मुदई गुट विरोधी गुट को हैरान परेशान करने के बिना और कुछ नहीं कर रहा।
उन्होंने दावा किया कि अगर अगली तारीख पर जवाब दाखिल न हुआ तो वह अदालत को मामला रद करने के लिए दरखास्त करेंगे। गौरतलब है कि जिस डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने का मामला अदालत में चल रहा है वह बीबीसी द्वारा 12 जून को दो भागों में जारी कर दी गई थी जो चैनल पर चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।