सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस की सुनवाई में पिता बलकौर सिंह नहीं पहुंचे, अब किस दिन होगी सुनवाई?
मानसा में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की सुनवाई 25 जुलाई तक टल गई है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की गवाही होनी थी लेकिन उनके अदालत न पहुंचने के कारण सुनवाई टाल दी गई। एडवोकेट सतिंदर पाल सिंह मित्तल ने बताया कि सभी आरोपितों की पेशी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। मामले में मूसेवाला के दो दोस्तों की गवाही पूरी हो चुकी है।
संवाद सहयोगी, मानसा। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस मामले की एक बार फिर सुनवाई टल गई, जो अब 25 जुलाई को होगी। अदालत में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की गवाही होनी थी, लेकिन उनके अदालत में किसी कारण न पहुंचने के चलते अदालत ने सुनवाई टाल दी। एडवोकेट सतिंदर पाल सिंह मित्तल ने बताया कि कत्ल केस के सभी आरोपितों की पेशी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।
इनमें लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया समेत अन्य आरोपित शामिल थे। मामले में अब तक मूसेवाला के दो दोस्तों की गवाही पूरी हो चुकी है, जो घटना के समय मौके पर मौजूद थे। उन्होंने शूटरों, गाड़ियों और हथियारों की पहचान की थी। इस मामले में बलकौर सिंह के अलावा सुखपाल सिंह और एक पुलिस अधिकारी की गवाही बाकी है।
अदालत की ओर से इन सभी को अगली तारीख पर उपस्थित होने का आदेश दिया है। बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को जिले के गांव जवाहरके में गैंग्सटरों ने हत्या की थी। वह थार जीप में दोस्तों के साथ जा रहे थे, तब उन पर हमलावरों ने गोलियां चलाईं। हमलावरों में छह शूटर शामिल थे, जो लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।