Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री पर लगेगी रोक? पिता ने दायर की है याचिका; इस दिन होगी सुनवाई

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:56 PM (IST)

    दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर एक निजी चैनल द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के विरोध में उनके पिता बलकौर सिंह ने मानसा अदालत में याचिका दायर की है। उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है क्योंकि उन्हें डर है कि इससे अदालत में चल रहा मूसेवाला का केस प्रभावित होगा। इस मामले की अगली सुनवाई 12 जून को होगी।

    Hero Image
    मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री रोकने के लिए पिता ने दायर की याचिका (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, मानसा। Sidhu Moosewala Documentary Controversy: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सिद्धू पर एक निजी चैनल द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की है। इससे पहले बलकौर सिंह मूसेवाला ने महाराष्ट्र और जुहू पुलिस को पत्र लिखकर फिल्म पर रोक लगाने और चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना है कि वह फिल्म बनाने के लिए काफी समय से उनके पीछे पड़े हैं, लेकिन अब फिल्म निर्माताओं ने उनसे कोई इजाजत नहीं ली है। जिससे उन्हें डर है कि अदालत में चल रहा मूसेवाला का केस प्रभावित होगा। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने उक्त चैनल प्रबंधन के खिलाफ डीजीपी महाराष्ट्र को शिकायत देने के बाद याचिका दायर करने मानसा अदालत पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म नहीं बननी चाहिए थी।

    इस बीच चैनल की ओर से फिल्म को लेकर रखे गए कार्यक्रम को भी 10 दिन के लिए टाल दिया गया है। मानसा के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजिंदर नागपाल की अदालत में याचिका दायर कर उन्होंने मांग की है कि इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए और फिल्म को किसी भी हालत में रिलीज न किया जाए।

    पत्रकारों से बातचीत करते बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला को न्याय मिलने के बाद ऐसी फिल्में बनाने पर विचार किया जाएगा। इससे पहले ऐसी फिल्में नहीं बनाई जानी चाहिए। इस मामले की अगली सुनवाई उक्त अदालत में 12 जून को होगी। जबकि अदालत ने इस मामले को लेकर उक्त चैनल के तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं।