Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन फतेह में एसडीएम ने लगाए यूथ कर्मियों को बैज

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2020 05:52 PM (IST)

    राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के वालंटियरों को कोविड -19 के दौरान सेवाओं वालों को बैज लगाए।

    मिशन फतेह में एसडीएम ने लगाए यूथ कर्मियों को बैज

    जासं, मानसा : मिशन फतेह के अंतर्गत एसडीएम ने युवक सेवाएं विभाग अधीन आते क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के वालंटियरों को कोविड -19 के दौरान सेवाओं वालों को बैज लगाए। सम्मानित होने वालों में सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं रघबीर सिंह मान, प्रिसिपल हरविदर कुमार, सरकारी आइटीआइ से जसपाल सिंह, मास्टर बलजीत सिंह अकलिया, हरप्रीत सिंह सरकारी सेकेंडरी स्कूल मूसा, प्रो. गुरदीप सिंह गुरु नानक कॉलेज बुढलाडा, प्रिसिपल अमनदीप सिंह, प्रिसिपल लखविंदर सिंह, जसविंदर सिंह भीखी, अमर सिंह रॉयल कॉलेज बोड़ावाल, प्रो. वीरावंती कौर खालसा कालेज फफड़े भाईके, भुपिन्दर ढिल्लों विद्या मंदिर मानसा, अणु रानी सरकारी सेकेंडरी स्कूल लड़कियां, भीखी, करमजीत कौर मानसा, यादविंदर सिंह भाई बहलो पब्लिक स्कूल फफड़े भाईके, राजिन्दर कुमार गुरुकुल छोटा, सुरिन्दर कौर, योगिता जोशी, महिदरपाल सिंह, की ग्रेट थिकर्स ग्रुप बुर्ज ढिल्लवां, नेकी फाउंडेशन बुढलाडा, नौजवान एकता भलाई क्लब भाई देसा, युवक भलाई क्लब लड़के अकलिया, मालवा लोग आर्गेनाइजेशन मानसा, युवक सेवाएं क्लब भूपाल, युवक भलाई क्लब खीवा मींहा सिंह वाला, स्टेट अवार्डी निर्मल सिंह, जग्गा सिंह अलीशेर, अमनदीप हीरके, रुचि शर्मा, हरदीप सिंह, संदीप सिंह शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें