छात्राओं ने लिखी गुमनाम चिट्ठी, स्कूल में शिक्षक करता है ऐसी-वैसी हरकतें
तीन छात्राओं ने एक संस्था को गुमनाम चिट्ठी लिखकर शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं के मुताबिक स्कूल में अश्लील हरकतें की जाती है।
जेएनएन, मानसा। जिला मानसा के बोहा के एक सरकारी सेकेंडरी स्कूल की तीन छात्रओं ने गुमनाम चिट्ठी के जरिए अपने स्कूल के एक अध्यापक पर उनसे अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं। यह चिट्ठी बच्चों के हकों और हितों की रक्षा के लिए काम कर रही संस्था सोसायटी फार आल राउंड डवलपमेंट (सारड) की ओर से गांवों में लगाए सुझाव बॉक्स में से मिली है। ऐसी चिट्ठी मिलने की पुष्टि संस्था के ब्लाक कोआर्डीनेटर अमरिंदर सिंह ने की है।
सारड ने गांवों में कई स्थानों पर सुझाव-कम-शिकायत बॉक्स लगाए गए हैं। ये बाक्स हर महीने संस्था के सदस्यों की मौजूदगी में खोले जाते हैं। रविवार को बाक्स खोला गया तो उसमें यह चिट्ठी मिली। इसके बाद सोमवार को संस्था के पदाधिकारियों ने संबंधित स्कूल में जाकर सार्वजनिक अपील की कि पीड़ित छात्रा समिति से मिलकर बातचीत करे। सारड के ब्लाक कॉआर्डीनेटर अमरिंदर सिंह ने कहा कि मंगलवार को संबंधित स्कूल में सारड समिति और स्कूल से संबंधित समितियों के सदस्यों की एक बैठक होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।