Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उवसग्ग हरं स्तोत्र के रचयिता आचार्य भद्रबाहु स्वामी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 06:26 PM (IST)

    अवसग्ग हरं स्तोत्र जैन धर्म का बहुत ही प्राचीन स्तोत्र है यह चमत्कारिक स्तोत्र हर प्रकार के दुख दर्द उपद्रव को दूर करता है।

    Hero Image
    उवसग्ग हरं स्तोत्र के रचयिता आचार्य भद्रबाहु स्वामी

    संसू, बुढलाडा : अवसग्ग हरं स्तोत्र जैन धर्म का बहुत ही प्राचीन स्तोत्र है, यह चमत्कारिक स्तोत्र हर प्रकार के दुख, दर्द, उपद्रव को दूर करता है। आचार्य भद्रबाहु स्वामी जो जैन संस्कृति के ज्योतिर्धर आचार्य सिद्ध हुए उनका जन्म प्रतिष्ठानपुर में हुआ था। वे दो भाई थे। भद्रबाहु स्वामी ने 44 वर्ष की अवस्था में आर्य यशोभद्र के पास दीक्षा ग्रहण की साथ ही उनके लघुभ्राता वराह मिहिर ने भी दीक्षा ग्रहण की, 18 वर्ष तक वे साधारण मुनि अवस्था में रहे, बाद में योग्य समझकर संघ ने उन्हें आचार्य वद प्रदान कर दिया वराहमिहिर स्वयं आचार्य बनना चाहता था पर भद्रबाहु के सामने उसकी योग्यता कुछ नहीं थी। ईष्र्या से उसने साधु वेष त्याग दिया। एक दिन वराहमिहिर राजा की राजसभा में जा पहुंचा। स्वयं को ज्योतिष शास्त्र में निष्णात बताकर बराह मिहिर ने राजपुरोहित का पद प्राप्त कर लिया। उसके मन में जैन संघ के प्रति प्रतिशोध की भावना पनप रही थी। वह कुछ ही दिनों में राजा का चहेता बन गया। एक बार राजा के घर पुत्र हुआ वराह ने पत्रिका बनाई व कहा इसकी उम्र 100 वर्ष है। राजा ने भद्रबाहु स्वामी से भी पुत्र के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आपके पुत्र की उम्र 7 दिन की है और भद्रवाह स्वामी की वाणी सत्य हुई। असतो जैन धर्म की जय जय जयजयकार होने लगी, वराह का तिरस्कार कर दिया गया। मरकर वह व्यंतर देव बना व नगर वालो को परेशान करने लगा। उस उपसर्ग से नगरनिवासियों को मुक्त करने के लिए ही भद्रबाहु स्वामी ने उवसग्ग हरं स्तोत्र की रचना की। उक्त विचार जैन सभा में विराजमान वृष्टि जी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए फरमाए। इस अवसर पर सजोड़े जाप हुआ। लक्की ड्रा निकाले गए व सामायिक करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रवचन के पश्चात प्रभावना वितरित की गई। सभा में उपनगरों से भी आकर श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner