Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Amritpal: अग्निवीर अमृतपाल के परिवार को एक करोड़ देगी पंजाब सरकार, आप पार्टी ने भाजपा पर बोला हमला

    आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब सरकार शहीद अग्निवीर अमृतपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देगी। अग्निवीर अमृतपाल सिंह को पंजाब सरकार द्वारा बलिदानी मानते हुए सहायता राशि देने पर अमृतपाल के परिवार ने आभार व्यक्त किया है। राघव चड्ढा ने कहा कि अग्निवीरों को शाहिद का दर्जा न देना सेना को कमजोर करेगा।

    By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Mon, 16 Oct 2023 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब की आप सरकार ने अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की

    संवाद सूत्र, मानसा। पंजाब के एक अग्निवीर जवान अमृतपाल को शहीद का दर्जा ने देने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। राघव चड्ढा ने कहा कि अग्निवीरों को शाहिद का दर्जा न देना सेना को कमजोर करेगा। साथ ही बोले कि पंजाब सरकार शहीद अग्निवीर अमृतपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन बोले, बेटे को बलिदानी माने सेना

    वहीं, गांव कोटली के अग्निवीर अमृतपाल सिंह को पंजाब सरकार द्वारा बलिदानी मानते हुए एक करोड़ रुपये की राशि की घोषणा करने पर परिवार ने आभार व्यक्त किया है, वहीं सेना से बेटे को बलिदानी का दर्जा देने की अपील की है।

    पिता गुरदीप सिंह ने जम्मू-कश्मीर में गोली लगने से बलिदान हुए अमृतपाल सिंह के बारे में कहा कि बेटे को भर्ती कराकर सेना को सौंप दिया था। जब उसने सेना की वर्दी पहन ली तो वह सेना का बेटा बन गया। अब सेना कह रही है कि उसने बलिदानी न माना जाए। वह अपने बेटे को बलिदानी मानते हैं, क्योंकि उसने देश की सीमा पर अपनी जान कुर्बान की है। भारत सरकार को भी उसे बलिदानी का दर्जा देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- बहनों ने दिया अग्निवीर अमृतपाल को कंधा, CM भगवंत मान ने आर्थिक सहायता की घोषणा की

    उधर, पंजाब सरकार द्वारा अमृतपाल सिंह को बलिदानी मानने पर कहा कि वह सरकार के शुक्रगुजार हैं। चाचा सुखजीत सिंह ने भी से बेटे को बलिदानी मानने की अपील की है। वहीं परिवार से दुख बांटने पहुंचे किरनजीत सिंह गहरी ने भी अंतिम संस्कार में अग्निवीर को सम्मान न किए जाने पर रोष जताया और कहा कि अमृतपाल सिंह को बलिदानी माना जाना चाहिए, क्योंकि ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हुई है।