Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन 1936 बच्चों को पिलाई 'दो बूंद जिंदगी की'

    पोलियों मुहिम के पहले दिन सेहत विभाग की टीमों द्वारा शैलरो भट्ठों झुग्गी झोपडि़यों फैक्ट्री व निर्माणधीन स्थान पर पहुंच कर 0 से पांच साल तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2022 10:09 PM (IST)
    Hero Image
    पहले दिन 1936 बच्चों को पिलाई 'दो बूंद जिंदगी की'

    संसू, मानसा : डीसी जसप्रीत सिंह के दिशा निर्देश पर माइग्रेटरी पल्स पोलियों मुहिम के पहले दिन सेहत विभाग की टीमों द्वारा शैलरो, भट्ठों, झुग्गी झोपडि़यों, फैक्ट्री व निर्माणधीन स्थान पर पहुंच कर 0 से पांच साल तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. जसविदर सिंह ने कहा कि इस मुहिम के पहले दिन 1936 बच्चों को पोलियों रोधक दवा पिलाई गई जब कि अन्य बच्चों को अगले दो दिन में कवर कर लिया जाएगा। जिला टीकाकरण अफसर डा. रणजीत राय ने कहा कि सेहत विभाग द्वारा कोविड 19 के बारे भी लोगों को जागरुक कर टीकाकरण करवाने के लिए उत्साहित किया जा रहा है ता जो सरकार की हिदायत के अनुसार लक्ष्य को जलद पूरा किया जा सकें । रविवार को कोरोना के मिले सात केस

    जिले में एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। पिछले 18 दिनों में कोरोना के 39 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। रविवार को दूसरे दिन भी सात नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि शनिवार को जिले में 11 नए कोरोना संक्रमित केस मिले थे, जिसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हो गई। इससे पहले करीब तीन माह पहले 10 मार्च को आठ केस मिले थे और इन दिनों एक्टिव केसों की संख्या 31 थी। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार रविवार को एक साथ सात नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिकल टीमों की निगरानी में इलाज के लिए होम आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है, वर्तमान में सभी 31 एक्टिव केस इलाज के लिए होम आइसोलेशन में हैं।

    सेहत विभाग की रिपोर्ट अनुसार अब तक 705459 कोरोना के टेस्ट किए जा चुके है, जिसमें 50957 लोगों पाजिटिव मिले हैं, जबकि 49841 मरीज ठीक हो चुके है। इसके अलावा 1088 मरीजों की मौत हो चुकी है।