सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की मानसा कोर्ट में सुनवाई, 12 जुलाई को कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की होगी पेशी
Moosewala Murder Case Hearing Today in Mansa सिधु मूसेवाला हत्याकांड को 395 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय नहीं हो पाए हैं। वहीं आज फिर से मानसा अदालत के निर्देश के बाद हत्याकांड के सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में अदालत ने 28 आरिपितों को फिजिकली या वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश करने के आदेश जारी किए थे।

मानसा, जागरण संवाददाता। पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हथियार छिपाने व शूटरों को शरण देने के आरोपित जोगिंदर सिंह जोगा का पुलिस रिमांड छह दिन और बढ़ा दिया गया है। पुलिस गत सोमवार को गुरुग्राम की भोंदसी जेल से जोगिंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। तब न्यायालय ने उसका दो दिन का रिमांड दिया था।
बुधवार को रिमांड खत्म होने पर उसे अदालत में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने दलील दी कि जोगिंदर ने माना है कि उसने कुछ हथियार छिपाए हैं, जिन्हें बरामद करना जरूरी है। इसलिए 10 दिन का रिमांड और चाहिए। अदालत ने दलील से सहमत होते हुए जोगिंदर को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
अब उसे तीन जुलाई को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जोगा पर आरोप है कि उसने सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियारों को अपने पास संभाल कर रखा था व शूटरों को भी पनाह दी थी। इसी संबंध में उससे पूछताछ की जानी है। अब देखना होगा कि जोगिंदर क्या खुलासे करता है।
14 आरोपित वर्चुअली पेश किए गए
उधर, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के अवकाश पर होने के कारण ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आगे सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के 14 आरोपितों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद आरोपित पवन बिश्नोई, नसीमुद्दीन, मनप्रीत, संदीप केकड़ा, बिट्टू, जगतार, मोनू डांगर, अरशद खान, प्रभदीप, अंकित सिरसा, केशव, चरणजीत और दीपक मुंडी की पेशी हुई।
वहीं, लॉरेंस बिश्नोई जग्गू भगवानपुरिया, मनप्रीत मन्ना, सारज मिंटू, दीपक टीनू समेत अन्य आरोपितों को किसी भी तरीके से अदालत में पेश नहीं किया गया। अदालत ने सभी आरोपितों को 12 जुलाई को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।