पास्टर बजिंदर के पास से मिला मोबाइल और नकदी, रेप मामले में मानसा जेल में है बंद; पुलिस की कार्रवाई शुरू
मानसा जेल में बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी पास्टर बजिंदर सिंह के पास से तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन और 2500 रुपये नकद बरामद हुए हैं। सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर उनके खिलाफ सदर थाने में एक नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जेल के अंदर पास्टर बजिंदर के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा।

रेप मामले में जेल में बंद पास्टर बजिंदर के पास मिला मोबाइल और नकदी। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, मानसा। पंजाब के मानसा जेल में बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी पास्टर बजिंदर सिंह से मोबाइल व नकदी बरामद हुई है। जिसके खिलाफ सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर थाना सदर में एक अलग से मामला दर्ज करते पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पास्टर बजिंदर से मोबाइल और नकदी बरामद
जानकारी के अनुसार एआईजी जेल पंजाब चंडीगढ़ राजीव अरोड़ा तथा सहायक जेल सुपरिटेंडेंट अनु मलिक की मौजूदगी में जेल के ब्लाक नंबर के सेल नंबर एक क तलाशी के दौरान पास्टर बजिंदर से एक टच मोबाइल फोन तथा 2500 रुपये नकदी बरामद हुई है।
इस शिकायत के आधार पर सहायक पुलिस सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर पुलिस चौकी ठुठिया वाली के एएसआई ओम प्रकाश ने उक्त कैदी पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ सदर थाना में अलग से मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि जेल में बंद पास्टर बजिंदर के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा। बता दें कि पास्टर बजिंदर सिंह एक महिला के साथ बलात्कार के मामले में जिला जेल में बंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।