Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम मानसा को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 May 2020 06:49 PM (IST)

    एसडीएम मानसा को पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन दिया।

    एसडीएम मानसा को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

    जासं, मानसा : डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन जिला मानसा और पंजाब सुबॉर्डिनेट सर्विस फेडरेशन (वैज्ञानिक) की जिला मानसा द्वारा प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर जिला प्रधान गुरप्यार कोटली और बिक्कर माखा के नेतृत्व में एसडीएम मानसा को पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान टेक्निकल एंड मैकेनिकल अप्लाई यूनियन ब्रांच ए मानसा के प्रधान जगदेव घुरकनी, बाबू फतेहपुर प्रेस सचिव, गुरजंट सिंह खालसा कोरवाला, फील्ड वर्कशॉप वर्कर यूनियन पंजाब (वैज्ञानिक) के सूबा प्रधान जगजीवन सिंह हसनपुर, हिमत सिंह दूलोवाल, जसवंत कोटली नेता मौजूद रहे। नेताओं ने पंजाब और केंद्र की सरकार से मांग की है कि 1 मई को डीए का नोटीफिकेशन जारी हो, विभिन्न सरकारें काम का समय रोजाना आठ घंटे से बढ़ा कर किये 12 घंटे का नोटीफिकेशन वापिस लेने की अपील की।