एसडीएम मानसा को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
एसडीएम मानसा को पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन दिया।
जासं, मानसा : डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन जिला मानसा और पंजाब सुबॉर्डिनेट सर्विस फेडरेशन (वैज्ञानिक) की जिला मानसा द्वारा प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर जिला प्रधान गुरप्यार कोटली और बिक्कर माखा के नेतृत्व में एसडीएम मानसा को पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन दिया।
इस दौरान टेक्निकल एंड मैकेनिकल अप्लाई यूनियन ब्रांच ए मानसा के प्रधान जगदेव घुरकनी, बाबू फतेहपुर प्रेस सचिव, गुरजंट सिंह खालसा कोरवाला, फील्ड वर्कशॉप वर्कर यूनियन पंजाब (वैज्ञानिक) के सूबा प्रधान जगजीवन सिंह हसनपुर, हिमत सिंह दूलोवाल, जसवंत कोटली नेता मौजूद रहे। नेताओं ने पंजाब और केंद्र की सरकार से मांग की है कि 1 मई को डीए का नोटीफिकेशन जारी हो, विभिन्न सरकारें काम का समय रोजाना आठ घंटे से बढ़ा कर किये 12 घंटे का नोटीफिकेशन वापिस लेने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।