Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर मीडिया सर्टिफिकेशन व मानिटरिग कमेटी रखेगी नजर

    चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टीफिकेशन व मानिटिरिग कमेटी का गठन किया गया है।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 12 Jan 2022 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर मीडिया सर्टिफिकेशन व मानिटरिग कमेटी रखेगी नजर

    संसू, मानसा: जिला चुनाव अधिकारी-कम-डीसी महिदरपाल की हिदायत के अनुसार जिले के तीन विधानसभा हलकों के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा मीडिया पर किए जाने वाले खर्च पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टीफिकेशन व मानिटिरिग कमेटी का गठन किया गया है। एमसीएमसी के नोडल अफसर-कम-एडीसी अजय अरोड़ा ने कहा कि कमेटी द्वारा अखबारों, रेडियो, टीवी, ईपेपर व इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार का इश्तिहार मिलता है तो उसके चुनाव खर्च में शामिल किया जाएगा और संबंधित रिर्टिंग अधिकारी को इस तुरंत जानकारी दी जाएगी ताकि यह खर्च उसके चुनाव खर्च में शामिल किया जा सके। मीडिया में इश्तिहार देने के लिए कमेटी से प्रवानगी लेना जरूरी है। अगर कोई अदारा उम्मीदवार की लिखित पर कमेटी की प्रवानगी के बगैर इश्तिहार लगाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। इसलिए सभी नियमों का पालन जरूर करें। चुनाव सामग्री छपवाने का वाले से स्वघोषणा पत्र लेने के आदेश विधानसभा चुनावों के मदेनजर जिला चुनाव अफसर-कम-डीसी महिदरपाल द्वारा जिले के समूह प्रिटिग प्रेस मालिकों के साथ मीटिग की गई। उन्होंने हिदायत जारी करते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार की चुनाव समाग्री छापने के उपरांत छापक व प्रकाशक का पूरा नाम व पता छापा जाए व चुनाव समाग्री छपवाने वाले व्यक्ति से स्वघोषणा पत्र लिया जाए। इसके अलावा इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाए। उक्त नियमों का पालन न करने वाले प्रिटिग प्रेस मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एडीसी अमरप्रीत कौर, जिला विकास व पंचायत अफसर नवनीत जोशी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें