मानसा में प्रेमिका के लिए महिला का कत्ल करने वाला शख्य 24 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने हथियार समेत दबोचा
मानसा खुर्द रोड पर हुई महिला कर्मजीत कौर की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी हरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी का महिला के साथ संबंध था, और उसे शक था कि महिला उसकी प्रेमिका को वापस लाने में बाधा बन रही है। इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

मानसा खुर्द रोड पर हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी हरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, मानसा। बुधवार को बाद दोपहर मानसा खुर्द रोड़ पर तेजधार हथियारों से कत्ल की गई गांव खोखर खुर्द की महिला मामले में पुलिस ने एक आरोपित को नामजद करते 24 घंटे के अंदर गिरफतार करने का दावा करते वारदात में इस्तेमाल किया गया कापा और मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। पुलिस की शुरूआती जांच में कत्ल का मुख्य कारण मामले में महिला के आरोपित के साथ संबंध सामने आया है।
एसपी डी मनमोहन सिंह औलख ने आयोजित प्रैस काफ्रेंस दौरान बताया कि थाना सिटी-2 की पुलिस को सूचना मिली थी कि लल्लूआना रोड़ पर गांव मानसा खुर्द की सीमा में गांव खोखर खुर्द वासी महिला कर्मजीत कौर (52) पत्नी महेंद्र सिंह का दिन दिहाड़े तेजधार हथियारों से कत्ल कर दिया गया था।
इस वारदात में महिला के बेटे कमलजीत सिंह और बेटी गगनदीप कौर पर भी बार किए गए थे, जबकि घटना के समय उक्त तीनों के अलावा मृतक महिला का तीन साल का नाती शुभदीप सिंह बाल बाल बचा गया। इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के बेटे हरमनदीप सिंह के ब्यान पर बुढलाडा के कुलाना रोड़ पर वार्ड नंबर 6 वासी उसके बहनोई दर्शन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
कत्ल मामले को देखते डीएसपी बूटा सिंह गिल, डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी की देखरेख में सीआईए इंचार्ज बलकौर सिंह और थाना सिटी-2 इंचार्ज गुरतेज सिंह पर आधारित दो टीमों का गठन किया गया। जांच टीम की ओर से मुकदमे की पड़ताल के दौरान हत्या के अरोपित बठिंडा जिले के गांव सूच वासी हरमेल सिंह उर्फ मेली को मामले में नामजद कर गिरफतार कर लिया गया।
जिससे पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया कापा और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ दौरान सामने आया कि मुदई हरमनदीप सिंह की बहन गगनदीप कौर की ननान हैप्पी कौर के हरमेल सिंह उर्फ मेली के साथ संबंध बन गए थे और कुछ समय एक साथ रहने के बाद हैप्पी कौर वापस बुढलाडा आकर रहने लगी, लेकिन हरमेल सिंह उर्फ मेली हैप्पी कौर को वापस ले जाना चाहता था और उसे शक था कि गगनदीप कौर इस मामले में रास्ते की रुकावट बन रही है।
जिसके चलते बुधवार को मोटरसाइकिल पर बुढलाडा से गांव खोखर खुर्द वापस लौट रहे कमलजीत सिंह,उसकी माता कर्मजीत कौर, बहन गगनदीप कौर और नाती शुभदीप सिंह पर हरमेल सिंह उर्फ मेली ने पीछे से मोटरसाइकिल पर आकर मानसा खुर्द के पास तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया।
बुधवार को थाना सिटी-2 पुलिस को दिए ब्यान में मृतक महिला के कर्मजीत कौर के बेटे हरमनदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात उसकी बहन गगनदीप कौर का फोन आया। जिसने बताया कि उसके ससुराल परिवार वाले उसकी मारपीट कर रहे है।
जिस पर बुधवार को उसका भाई कमलजीत सिंह और माता कर्मजीत कौर पतनी महेंद्र सिंह अपनी बेटी गगनदीप कौर को लेने उसके ससुराल कुलाना रोड़ बुढलाडा पहुंचे और दोपहर एक बजे उसका भाई, माता, बहन और उनका नाती मोटरसाइकिल पर गांव लल्लुआना से मानसा खुर्द रोड़ पर पहुंचे तो पीछे से उसका बहनोई दर्शन सिंह आया।
जिस बारे उसे पड़ताल करने पर पता चला है कि आरोपित ने तेजधार हथियार से उसकी माता, बहन और भाई को मार देने की नीयत से उनके सिर व शरीर पर चोटे मारी गई और जख्मो की ताव न झेलते उसकी माता कर्मजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई और इस वारदात में उसकी बहन और भाई को चोटे लगी है। जिनको सरकारी अस्पताल मानसा दाखिल करवाया गया। जिनके चोटे अधिक होने के चलते डाक्टरों द्वारा उन्हें हायर अस्पताल रैफर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।