Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराए पर दिया मकान खाली कराने पर मालिक की गोली मारकर हत्या, चार लोगों ने दिया घटना को अंजाम

    Mansa Crime News टोहाणा बस्ती में एक मकान मालिक ने किराए पर दिया हुआ मकान खाली करवा लिया। इस बात से नराज किरायेदारो ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर प्रेम कुमार के घर पर गोलियां चला दी जिससे करीब 60 वर्षीय प्रेम कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 25 Jun 2023 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    किराए पर दिया मकान खाली कराने पर मालिक की गोली मारकर हत्या, चार लोगों ने दिया घटना को अंजाम

     बरेटा/मानसा, जागरण संवाददाता। बरेटा बस स्टैंड के नजदीक टोहाणा बस्ती में एक मकान मालिक ने किराए पर दिया हुआ मकान खाली करवा लिया। मकान खाली करवाने पर मालिक और किराएदार के बीच कहासुनी हुई। किराएदार मकान खाली करना नहीं चाहते थे। इसके बाद, रंजिश में पूर्व किराएदारों ने मकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लेने के बाद मृतक की पत्नी के बयानों पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। आरोपित अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

    आरोपित किरायेदारो ने ऐसे की मालिक की हत्या

    बरेटा थाना इंचार्ज बूटा सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर तीन वासी प्रेम कुमार ने बस स्टैंड के पास स्थित टोहाणा बस्ती में अपने एक घर को दो लोगों को किराए पर दिया हुआ था। कुछ दिन पहले प्रेम कुमार ने उक्त लोगों से यह घर खाली करवा लिया था। मकान खाली करवाने पर मालिक और किराएदार के बीच कहासुनी हुई। शनिवार रात के समय किरायेदारो ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर प्रेम कुमार के घर पर गोलियां चला दी, जिससे करीब 60 वर्षीय प्रेम कुमार की मौत हो गई।

    आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जाएगा: पुलिस

    मृतक सेवानिवृत चौकीदार था। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर पूर्व किरायेदार सुरेश कुमार, मिस्त्री जगदीश व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने दावा किया कि आरोपितों को जल्दी काबू कर लिया जाएगा। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिवार में दुख का माहौल है।