Mansa: एसएमओ के खिलाफ कारवाई के लिए सौंपा मांग पत्र
Mansa रक्तदान कैंप लगाने को लेकर जिले की समाजसेवी संस्थाओं के नुमाइंदों व एसएमओ के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब एसएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर समाजसेवी संस्थाओं के नुमाइंदों द्वारा सेहत मंत्री के नाम ज्ञापन डीसी बलदीप कौर को दिया गया।

मानसा, जागरण टीम: रक्तदान कैंप लगाने को लेकर जिले की समाजसेवी संस्थाओं के नुमाइंदों व एसएमओ के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब एसएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर समाजसेवी संस्थाओं के नुमाइंदों द्वारा सेहत मंत्री के नाम ज्ञापन डीसी बलदीप कौर को दिया गया।
ज्ञापन सौंपते हुए गुरप्रीत सिंह भम्मा, अमदीप हीरके, तरसेम सेमी, डिंपल फरवाही, मनजीत भट्टी, मुकेश कुमार, अंग्रेज चंद, समीर छाबडा ने कहा कि एसएमओ द्वारा रक्तदान कैंप लगाने को लेकर समाजसेवियों से बुरा बर्ताव किया गया, जिसके चलते समूह रक्तदानियों व क्लबों की तरफ से सरकारी ब्लड बैंक का बायकाट किया गया है।
उन्होंने कहा कि समूह समाजसेवी बिना किसी लालच के समाज सेवा कर रहे हैं, लेकिन एसएमओ द्वारा सही बर्ताव नहीं किया जा रहा। उनकी मांग है कि उन्हें बर्खास्त किया जाए। डीसी द्वारा ज्ञापन सौंपने वाले वफद को विश्वास दिलाया गया कि उनका मांग पत्र सेहत मंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा।
इस अवसर पर सुभाष मानसा, गुरप्रीत सिंह हीरके, गोल्डी कलेर, नवी कुलेहरी, महिमा सिंह, रावल कोटडा, बारू रल्ला, मनजीत सिंह, बलजीत सिंह, डा. हरदेव कोरवाला, रणवीर काका, संदीप पाल, डा. तरसेम दूलोवाल, जगदेव सिंह मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।