Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के मानसा में तूफान के कारण पोल और पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप, देर शाम तक होगी बहाल

    Updated: Tue, 13 May 2025 01:11 PM (IST)

    पंजाब के सरदूलगढ़ क्षेत्र में रविवार शाम आए तूफान से बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गर्मी में लोगों को परेशानी हुई। विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली ने नुकसान को ठीक करने में मदद करने की अपील की है। पंजाब के मानसा में तूफान से भारी नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    तूफान से बड़ी संख्या में गिरे बिजली के पोल और वृक्ष

    संवाद सहयोगी, सरदूलगढ़। सरदूलगढ़ क्षेत्र में रविवार देर शाम आए तूफान के कारण पावरकॉम के कई पोल गिरने से बिजली सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हो गई। जिसका खमियाजा क्षेत्र के लोगों को गर्मी के मौसम में भुगतना पड़ा। इसके अलावा इस तुफान ने पेड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास के गांव पर पड़ा प्रभाव

    पावरकॉम के सरदूलगढ़ दफ्तर अधीन चलने वाली बिजली लाइनों के 80 पोल और 15 ट्रांस्फामर तूफान के कारण गिर जाने से क्षेत्र के बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। जिसके कारण सरदूलगढ़ शहर के अलावा आसपास के गांवों की बिजली सप्लाई पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है।

    मदद का आग्रह

    सरदूलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली ने बताया कि शहर के पार्षदों, पंच सरपंच व समाजसेवी क्लबों के पदाधिकारियों को इस कुदरती आफत के चलते नुकसाने गए बिजली पोल और गिर चुके वूक्षों को हटाने के लिए अपने गांव और वार्ड में पावरकॉम अधिकारियों से मिलकर उनकी मदद करने की अपील की गई ताकि गिर चुके वृक्षों को हटाकर बिजली सप्लाई चालू करवाई जा सके।

    पावरकॉम के एसडीओ मंजीत सिंह ने बताया कि शहर की बिजली सप्लाई देर शाम तक बहाल कर दी जाएगी और मोटरों की बिजली सप्लाई चालू करने के लिए पावरकॉम पब्लिक का भी सहयोग ले रही है ताकि जल्द बिजली सप्लाई शुरू की जा सके।

    यह भी पढ़ें- पंजाब की जेल होंगी हाईटेक, 14 जेलों में लगेंगे AI बेस्ड कैमरे, वी-कवच जैमर लगाने को भी मिली मंजूरी

    comedy show banner
    comedy show banner