जिला मानसा के सरकारी अस्पताल को मिला पंजाब में दूसरा स्थान
नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस एक राष्ट्र स्तरीय प्रोग्राम है। इसके तहत सरकारी संस्थाओं जैस जिला अस्पताल सीएचसी पीएचसी आदि में प्री-सेट स्टैंडर्ड के आधार पर सेहत सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाता है।
जागरण संवाददाता, मानसा : नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस एक राष्ट्र स्तरीय प्रोग्राम है। इसके तहत सरकारी संस्थाओं जैस, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी आदि में प्री-सेट स्टैंडर्ड के आधार पर सेहत सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाता है। जो सेहत सुविधाएं नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड को पूरा करती है, उनको समय पर राशि के तौर पर इंसेंटिव दिया जाता है, ताकि आने वाले समय में अस्पतालों में सुधार किया जाए।
इस प्रोग्राम के तहत 19, 20, व 21 दिसंबर 2019 को सरकारी अस्पताल मानसा व जच्चा बच्चा अस्पताल मानसा में नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस की तीन सदस्यीय टीम, जिसमें मेडिकल सुपरिटेंडेंट एमस नई दिल्ली डॉ. अमित लाथवाल, जिला क्वालिटी इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर बड़ोदरा(गुजरात), डॉ. रशएंदू पटेल तथा सत्य कुमार नर्सिग सुपरिटेंडेंट कावेरी अस्पताल ने चेकिग की। इस दौरान अस्पताल के विभिन्न विभागों की चेकिग की गई। इसमें पास होने पर 70 प्रतिशत अंक हासिल करने जरूरी थे।
2 फरवरी को सिविल अस्पताल मानसा का नतीजा घोषित किया गया। इस दौरान सिविल अस्पाताल मानसा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड को पूरा करने का प्रमाण प्राप्त किया है। इसमें अमृतसर पहले स्थान पर रहा है।
एसएमओ मानसा अशोक कुमार ने बताया कि नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस क्वालीफाई करने के बाद संस्था में 10 हजार प्रति बेड लगातार तीन साल तक मिलता रहेगा। इससे जिले को सेहत सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा।
इस मौके डॉ. अशोक कुमार ने इस टीम के सदस्यों अर्शदीप सिंह, डीएनओ डॉ. कंवलप्रीत कौर, डॉ. अमनदीप सिंह सेठी, मिस काजेल, इंद्रजीत कौर,गुरविदर कौर, दर्शन सिंह, कृष्ण लाल, विजय कुमार व अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।