गांव अकलिया व ख्याला कलां के किसानों ने फसल पर चलाया ट्रैक्टर
मालवा क्षेत्र में गुलाबी सुंडी व सफेद मच्छर का हमला लगातार जारी है।

संसू, मानसा : मालवा क्षेत्र में गुलाबी सुंडी व सफेद मच्छर का हमला लगातार जारी है। इसके कारण प्रतिदिन किसान अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे हैं। गुलाबी सुंडी व सफेद मच्छर से परेशान जिले के गांव अकलिया के किसान हरमंदर सिंह ने दस कनाल, बलजीत सिंह ने चार कनाल, लाभ सिंह ने पांच कनाल के अलावा गांव ख्याला कलां में मलकीत सिंह ने छह कनाल पर ट्रैक्टर चला कर फसल को नष्ट कर दिया। इस अवसर पर किसान नेता बूटा सिंह अकलिया व रूप सिंह ख्याला ने कहा कि सरकार गैर जिम्मेदार रवैया अपना रही है व सरकारी अधिकारी किसानों के खेत का चक्र लगा कर खानापूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द खराब हुए नरमे की गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा दे। अगर सरकार ने उनकी मांग को पूरा न किया तो तीन अगस्त को रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर काला सिंह, हरदीप सिंह, सतपाल सिंह, मिट्ठू सिंह, काला सिंह, वरियाम सिंह, सिकदर सिंह, बलवीर सिंह, गगी सिंह, भोला सिंह, काका सिंह आदि मौजूद थे। किसानों को नरमे की फसल प्रति जागरूक किया
पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना की ओर से किसानों को नरमे की फसल पर लगने वाली बीमारियों संबंधी जागरूक करने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत यूनिवर्सिटी के एडिशनल डायरेक्टर पसार शिक्षा डा. गुरमीत सिंह बुट्टर की अगुआई में टीम की ओर से गांवों में खेतों का दौरा किया गया। इस दौरान गांव पक्का कलां, फलड़, गुरथड़ी व मछाना में सर्वेक्षण कर किसानों को अपील की कि वह अपनी नरमे की फसल को कीट पतंगों से बचाने के लिए सावधान रहें। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय नरमे की फसल को बढ़ने के लिए खुराक की काफी जरूरत है। इस दौरान जिला पसार माहिर डा. अमरजीत सिंह संधू ने किसानों को अपील की कि वह खेतीबाड़ी विभाग की सिफारिशों के अनुसार ही फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करें। इसके अलावा डिप्टी डायरेक्टर डा. गुरदीप सिंह ने किसानों को अपील की कि उनको घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि फसल को विभाग की सिफारिश के अनुसार बचाने की जरूरत है। इस मौके पर डा. गुरमीत सिंह ढिल्लों, डा. प्रीतपाल सिंह भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।