पंजाब के मानसा में साइकिल पर जा रहे किसान पर गिरी ईंट-भट्ठे की दीवार, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
मानसा के गांव जवाहरके में एक दुखद घटना घटी। रविवार सुबह एक किसान जगजीवन सिंह साइकिल पर खेत जा रहे थे कि ईंट भट्ठे के पास एक खस्ताहाल दीवार उन पर गिर गई। राहगीरों ने उन्हें मलबे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, मानसा। गांव जवाहरके में साइकिल पर जा रहे एक किसान पर दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है। दीवार के मलबे के नीचे दबे किसान को जख्मी हालात में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव जवाहरके का किसान जगजीवन सिंह रविवार सुबह अपनी साइकिल पर खेत का चक्कर लगाने जा रहा था कि जब वे मेन सड़क पर ईंट भट्ठे के पास से गुजरने लगा तो पूरी दीवार उसके ऊपर आ गिरी और किसान जगजीवन सिंह दीवार के मलबे के नीचे दब गया।
जिसे राहगीरों व मौजूद लोगों की ओर से मलबे के नीचे से निकालकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठे के स्टोर की दीवार की हालत खस्ता होने के बारे में मालिक को पहले से आग्रह किया गया था।
दीवार की हालत खस्ता होने के चलते उसकी नीच धंस गई और क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के चलते अचानक दीवार सड़क पर आ गिरी। मृतक किसान के परिवार में चार बच्चे हैं जो सभी अविवाहित हैं और जगजीवन सिंह ही अपने परिवार का अकेला सहारा था।
थाना सिटी-1 इंचार्ज जसप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक सदस्यों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।