Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आढ़ती की नाजायज वसूली से परेशान किसान ने की खुदकुशी की कोशिश, सोशल मीडिया पर डाली वीडियो

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:45 PM (IST)

    बुढलाडा में एक किसान ने आढ़ती द्वारा कथित रूप से परेशान किए जाने पर आत्महत्या का प्रयास किया। किसान लखविंदर सिंह जस्सा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर आढ़ती पर लाखों रुपये वसूलने का आरोप लगाया। उसने कहा कि फसल बेचने के बाद भी आढ़ती 11 लाख रुपये बकाया मांग रहा है और जमीन बेचकर चुकाने का दबाव बना रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, बुढलाडा। आढ़ती की ओर से किसान को परेशान करने पर कोई जहरीला पदार्थ निकालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया गया, जिसे हरियाणा के रतिया में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गांव हाकम वाला के किसान लखविंदर सिंह जस्सा ने खुदकुशी का प्रयास करने से पहले सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो वायरल करते एक आढ़ती द्वारा परेशान करते उससे लाखों रुपए की वसूली करने का दबाव बनाया गया , जिससे परेशान होकर वह खुदकुशी करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में किसान ने बताया कि उसने आढ़ती के हिसाब किताब के एक लाख रुपए देने थे परंतु अपनी फसल बेचने के बावजूद भी आढ़ती उसे 11 लख रुपए का बकाया मांग रहा है और उसे उसे अपनी जमीन बेचकर उसका बकाया अदा करने की बात कर रहा है।

    किसान लखविंदर सिंह ने वायरल वीडियो में कहा कि उसकी मौत का आढ़ती जिम्मेदार होगा, दूसरी और गांव के पंचायत सदस्य ने बताया कि जहरीला पदार्थ निकलने वाले किसान को रतिया के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है