Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री बाला जी ने किया डाक्टरों का सम्मान

    डाक्टर्स-डे पर श्री बाला जी परिवार संघ मानसा द्वारा संघ प्रधान सुरिदर पिटा की अगुआई में शहर के 30 डाक्टरों को सम्मानित किया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Jul 2022 10:15 PM (IST)
    Hero Image
    श्री बाला जी ने किया डाक्टरों का सम्मान

    संसू, मानसा: डाक्टर्स-डे पर श्री बाला जी परिवार संघ मानसा द्वारा संघ प्रधान सुरिदर पिटा की अगुआई में शहर के 30 डाक्टरों को सम्मानित किया गया। संघ के प्रेस सचिव रमेश जिदल ने कहा कि डाक्टर अपनी मेहनत से जिदगी और मौत के बीच जुझ रहे व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करते हैं। इसीलिए धरती पर डाक्टर को दूसरा भगवान कहा गया है। इस अवसर पर संघ चेयरमैन विनय मित्तल, राकेश विक्की, जिन्नी जैन, रुलदू राम नंदगढ, रमेश मैशी, बाबा हरप्रीत शर्मा, मुकेश लाइट, शाम लाल अरोड़ा, धीरज बांसल, राकेश बाला, जगजीत राय एडवोकेट, कमल वकील, नारायण वकील, राजेश पधेंर मौजूद थे। रोटरी क्लब ने भी मनाया डाक्टर्स-डे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोटरी क्लब द्वारा क्लब प्रधान केबी जिदल की अध्यक्षता में करवाए गए समागम में सिविल अस्पताल के समूह डाक्टरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी जिला 3090 के जिला गर्वनर गुलबहार सिंह रातोल व अमन मित्तल ने डाक्टरों को सबसे उत्तम करार देते हुए कहा कि डाक्टर हर तरह के रोग का उपचार कर व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करते हैं। इस अवसर पर डा. अनुराग नागराथ, तरसेम सेमी, रोहित तामकोट, पूर्ण प्रकाश मौजूद थे। वहीं रोटरी क्लब ग्रेटर मानसा द्वारा क्लब प्रधान मनमोहित गोयल की अगुआई में डाक्टर डे व सीए डे मनाया गया। इसमें शहर के डाक्टर शेरजंग सिंह सिद्धू, डा.रविदर बराड़, डा.कुलवंत सिंह, डा.रणजीत राय, डा. हरबंस नरूला, डा.नरिदर जोगा, डा.जनक सिगला, डा.टीपीएस रेखी, डा.नरेश बांसल के अलावा सीए जीवन जिदल, संजीव कुमार, राकेश मितल,अभिषेक जिदल, रविदर जिदल, वरुण जिदल को सम्मानित किया गया। क्लब प्रधान मनमोहित गोयल, सचिव अरुण गर्ग और आइएमए के प्रधान डा.जनक राज सिगला ने सभी को बधाई दी। यहां विनोद मित्तल, तरसेम मीरपुरिया, राज कुमार खोखर, आशू जैन, सुनील कक्कड़, राजेश गर्ग, सुरिदर सिगला, संजय सिगला, अमनदीप शर्मा मौजूद थे।