Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत करवाए शैक्षणिक मुकाबले

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 10:09 PM (IST)

    आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मानसा में शैक्षणिक मुकाबले करवाए गए।

    Hero Image
    'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत करवाए शैक्षणिक मुकाबले

    संसू, मानसा: आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मानसा में शैक्षणिक मुकाबले करवाए गए। मुकाबले में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अफसर संजीव कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोडल अफसर परविदर सिंह ने कहा कि स्किट मुकाबले में मिडल वर्ग में मियां व करंडी, सेकेंडरी वर्ग में मियां व झूनीर, गायन मुकाबले में मिडल वर्ग में नंगल कलां ने पहला व कुसला, सेकेंडरी वर्ग में गुडदी ने पहला व ख्याला कलां, कोलाज मेकिग मुकाबले में मिडल वर्ग में बेहनीवाल ने पहला व झूनीर और सेकेंडरी वर्ग मे झूनीर व बरेटा ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया।इसके अलावा पोस्टर मेकिग मुकाबले में मिडल वर्ग में नंगल कलां, सेकेंडरी वर्ग में नंगल कलां ने पहला व हीरो खुर्द, पेंटिग मुकाबले में मिडल वर्ग में कुलरियां माडल व मोहर सिंहवाला, सेकेंडरी वर्ग में गुरने कलां व कुलरियां, लेख मुकाबले में मिडल वर्ग में कुलेहरी व सेकेंडरी वर्ग में अहमदपुर, भाषण मुकाबले में मिडल वर्ग में कंरडी व नंगल कलां, सेकेंडरी वर्ग में नंगल कलां व ढैपई, कविता मुकाबले में मिडल वर्ग में बप्पीआणा व गुरने कलां, सेकेंडरी वर्ग में झूनीर व फफडे भाई, कोरियोग्राफी में मिडल वर्ग में दोदडा व बुर्ज हरी, सेकेंडरी वर्ग में मल्ल सिंह वाला व फफडे भाईके, सुंदर लिखाई मुकाबले में मिडल वर्ग में बप्पिआणा व अहमदपुर, सेकेंडरी वर्ग में कुलरियां व फफडे भाईके, स्लोगन मुकाबले में मिडल वर्ग में गुरने कलां व नंगल कलां, सेकेंडरी वर्ग मे नंगल कलां व भूपाल स्कूल ने क्रमवार पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। मंच संचालन की भूमिका डा. गुरप्रीत कौर व बलविदर सिंह ने अदा की।