सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री रिलीज, सिंगर के पिता के विरोध के बाद भी नहीं रुका BBC; अब कोर्ट ने मांगा जवाब
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Documentary) पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री किलिंग कॉल के मामले में मानसा की अदालत ने बीबीसी को 16 जून तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। मूसेवाला (Sidhu Moosewala BBC Documentary) के पिता बलकौर सिंह ने डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने पर आपत्ति जताई थी और अदालत में याचिका दायर की थी।

संवाद सहयोगी, मानसा। दिवगंत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री मामले में मानसा की अदालत में बीबीसी से 16 जून को अपना जवाब दखल करने के आदेश जारी किए हैं। वीरवार को बीबीसी की ओर से मानसा की अदालत में चंडीगढ़ से एडवोकेट पेश हुए जबकि मूसा परिवार की ओर से एडवोकेट सतिंदर पाल सिंह मित्तल पेश हुए।
गौरतलब है कि बीबीसी ने दिवगंत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर एक डॉक्यूमेंट्री 'किलिंग कॉल' तैयार की है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा नोटिस देने के बावजूद भी 11 जून को सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर इसके दो एपिसोड रिलीज किए गए थे, जिस पर परिवार को कड़ा ऐतराज था।
इस मामले को लेकर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मानसा की अदालत में 9 जून को एक याचिका दायर करते महाराष्ट्र पुलिस को पत्र भेजने इस डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने की मांग की थी।
सिद्धू के पिता का आरोप था कि बीबीसी ने मुनाफे के लिए अपनी जिद्द पूरी करते कड़े एतराज के बावजूद भी इसे रिलीज कर दिया। वीरवार को मानसा की अदालत ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद बीबीसी से 16 जून को अपना जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।