गांव दरियापुर में लगाया नशे के खिलाफ जागरूकता कैंप
नशा मुक्ति टास्क टीम सब डिविजन बुढलाडा द्वारा लोगों को नशे के प्रति जागरुक करने के लिए गांव दरियापुर में जागरुकता कैंप लगाया गया।
संसू, बुढलाडा : एसएसपी मानसा डॉ. नरेंद्र भार्गव द्वारा जारी हिदायतों पर स्पेशल नशा मुक्ति टास्क टीम सब डिविजन बुढलाडा द्वारा लोगों को नशे के प्रति जागरुक करने के लिए गांव दरियापुर में जागरुकता कैंप लगाया गया। कैंप को संबोधित करते हुए टीम के इंचार्ज राम सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है जिसमें पंजाब पुलिस अहम भुमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि आज का नौजवान वर्ग नशे की बीमारी का शिकार हो गया है जिसे बचाना समय की जरुरत है। उन्होंने कहा कि नशा यहां नौजवानों को शारीरिक तौर पर तबाह कर रहा है वही आíथक तौर पर भी नुकसान पहुंचा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नौजवान वर्ग नशे से दुर रह कर खेलों के प्रति उत्साहित होना चाहिए। जिससे अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन हो सके। इस अवसर पर गांव की सरपंच मलकीत कौर, आशा वर्कर वीरपाल कौर, पूर्व मेंबर राजविदर सिंह राजू, पाल सिंह, सूबेदार सुरजीत सिंह के अलावा नशा मुक्ति टीम के सहायक थानेदार गुरमीत सिह, गुरसेवक सिंह मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।