Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Games 2023: पंजाब की मंजू रानी ने एशियन खेल में जीता ब्रॉन्ज मेडल, PM मोदी ने दी बधाई

    चीन मे हो रही एशियन खेलों में जिले के गांव खैरा खुर्द की मंजू रानी ने 35 किलोमीटर पैदल चाल मे कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया गया है। उनकी जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी ने टवीट करके बधाई दी है। इससे पहले जिला मानसा के खिलाडी सुखमीत सिंह व सतनाम सिंह रोइंग मुकाबले में अपने देश के नाम मैडल करवा चुके है।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Thu, 05 Oct 2023 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    मनसा की मंजू रानी ने एशियाई खेलो में जीता कांस्य का मैडल

    जागरण संवाददाता,मानसा। चीन मे हो रही एशियन खेलों में जिले के गांव खैरा खुर्द की मंजू रानी ने 35 किलोमीटर पैदल चाल मे कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया गया है। उनकी जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी ने टवीट करके बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले जिला मानसा के खिलाडी सुखमीत सिंह व सतनाम सिंह रोइंग मुकाबले में अपने देश के नाम मैडल करवा चुके है। बता दें कि 35 किलोमीटर पैदल चाल मुकाबले में हिस्सा लेने वाली मंजू रानी वर्ष 2015 से एथलेटिक मुकाबले में हिस्सा ले रही है। 

    इससे पहले वह हैंडबाल खेलती थी, लेकिन छठी कक्षा में उसके कोच ने उसको एथलेटिक में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और उसके बाद उसने बादल स्पोर्ट्स अकादमी में कुछ ट्रेनिंग हासिल की। कोरोना काल में समय वह दिल्ली में रहते हुए अपनी प्रैक्टिस जारी रखे हुए थीं।

    उसने सबसे पहले तीन किलोमीटर पैदल चलने के मुकाबले मे अपना खेल शुरु किया। अब वह 35 किलोमीटर पैदल मुकाबले मे हिस्सा लेकर अपने देश को मैडल दिलाया है। मंजू रानी जब दो वर्ष की ही थी तो उसकी माता का देहांत हो गया था। जिसके बाद उसके पिता जगदीश राम ने उसका पालन पोषण किया और पढ़ाई करवाई। अब वह बीएसएफ में नौकरी कर रही है । इससे पहले उसका भाई भी फौज में अपनी सेवाएं दे रहा है।