Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidhu Moose wala Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब इस आरोपी ने अदालत में खुद को बताया बेकसूर

    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose wala Murder Case) में लॉरेंस बिश्नोई के बाद दूसरे आरोपी जगतार सिंह जो सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा का रहने वाला है। उसने भी अदालत में एक याचिका डाली है जिसमें उसने कहा है कि वह बेकसूर है। उसे छोड़ा जाए। उसने अदालत से कहा है कि उसकी इस हत्याकांड में कोई भी योगदान नहीं है।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 25 Feb 2024 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    Punjab Crime: लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब जगतार सिंह ने खुद को बताया बेकसूर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मानसा। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose wala Murder Case) में आरोपितों द्वारा खुद को बेकसूर होने के दावे पेश करने का क्रम जारी है। लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के बाद अब सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा निवासी जगतार सिंह ( Jagtar Singh) ने भी मानसा की अदालत में केस से डिस्चार्ज करने की अपील दायर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस से डिस्चार्ज करने का किया कोर्ट में अपील

    उसने वकील के जरिये मानसा कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें कहा कि उसकी हत्याकांड में कोई भूमिका नहीं है। उसे इस केस से डिस्चार्ज किया जाए। जगतार पर आरोप हैं कि वह सिद्धू मूसेवाला से ईष्या रखता था और कुछ दिन पहले ही अपने घर के बाहर सीसीटीवी लगवाए थे।

    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में ये थी भूमिका

    इन कैमरों से वह सिद्धू मूसेवाला पर नजर रखता था और उसकी रेकी करता था। आरोप है कि हत्या के दिन भी उसने ही यह सूचना दी थी कि मूसेवाला घर से बिना बुलेट प्रूफ गाड़ी के निकल चुका है और सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें: Moga Double Murder: मोगा में डबल मर्डर...पहले की NRI की हत्‍या, फिर अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट; जानें पूरा मामला

    यह भी पढ़ें: Punjab News: पुलिस के हत्‍थे चढ़े गैंगस्‍टर अनमोल बिश्नोई के गुर्गे, डड्डूमाजरा में प्रापर्टी डीलर के साथ हुई थी मुठभेड़