चोरी के आरोपियों को पकड़ने पर प्रशासन का धन्यवाद
...और पढ़ें

कार्यालय प्रतिनिधि, मानसा
चोरियों के आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ने के बाद सोमवार को गांव अकलिया की पंचायत व क्लबों ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में पहुंचकर डीसी अमित ढाका व एसएसपी का धन्यवाद किया।
इस मौके पर एसएसपी डा. नरिंद्र भार्गव ने गांव की पंचायत को आश्वासन दिया कि गांवों से चोरी हुआ सामान जल्द मुहैया करवाया जाएगा। इस घटना के सूत्रधारों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह गांव में इसी तरह शांति बनाए रखें और अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों का साथ देने वालों पर अपने स्तर पर नजर रखें, ताकि इन पर कार्रवाई करके चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके। एसएसपी ने कहा कि किसी भी तरह के अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए जनता का सहयोग बहुत जरूरी है, इसलिए जो भी व्यक्ति बुरे तत्वों का साथ देता है, उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।
जिक्रयोग्य है कि जिला पुलिस ने अकलिया गांव में चोरी के आरोप में एक औरत समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर गहने, नकदी, कार व मोटरसाइकिल बरामद किया है।
एसएसपी डा. भार्गव ने कहा कि जिले में गांव अकलिया जैसी घटनाएं दोबारा नहीं होने दी जाएंगी और जिला वासियों को शांतिमय माहौल दिया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। प्रशासन का धन्यवाद करने वालों में गांव अकलिया के सरपंच काकू सिंह, पंच डा. गुरजंट सिंह, पंच केवल सिंह, पूर्व पंच सतपाल सिंगला व क्लब अध्यक्ष गुरकेवल सिंह शामिल थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।