छोटे पुलों पर लगाए मिट्टी के ढेर
...और पढ़ें

कार्यालय प्रतिनिधि, मानसा
मानसा-बरनाला मार्ग पर मुख्य आवागमन वाले पुल के टूटने के बाद प्रशासन की ओर से बंद किया रास्ता वाहन चालकों का खुद शुरू करने पर किसी बड़े हादसे का डर पैदा हो गया है। इससे पहले वाहन चालकों ने गांवों के बीच से बने रजबाहों को रास्ता बना लिया था। लेकिन वे भी जब खस्ता हाल हो गए तो लोगों ने वाहनों का वहां से गुजरना बंद करवा दिया था। इससे टूट चुका मुख्य पुल फिर आवागमन का रास्ता बन गया। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी अब इस पुल से खुद ही वाहन चालकों ने अपना रास्ता बना लिया है।
गांव रल्ला की नहर का मुख्य पुल भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही के बाद टूट चुका है। इसकी निर्धारित मियाद भी बीत चुकी है। पुल के थोड़ा टूटने के बाद यहां इक्का-दुक्का घटनाएं भी घटीं। इस पर प्रशासन ने पुल का रास्ता बंद कर दिया। रास्ता बंद होने के बाद बस चालकों ने मानसा से बरनाला पहुंचने के लिए कोटड़ा ब्रांच की नहर पर रजबाहे के छोटे पुलों से गुजरना शुरू कर दिया। गांववासी अपने हाथों बनाए पुल को टूटता देखकर निराश होने लगे। वीरवार को यहां लिंक रोड पर बड़े वाहनों का ज्यादा आवागमन बढ़ने से जल्दी में बस से उतरते एक महिला करनैल कौर वासी रल्ला की मौत हो गई। घटना को लेकर गांववासियों ने मुख्य रास्ते से बसों का आवागमन ठप कर दिया और रजवाहे के पुल पर बसों को रोकने के लिए मिट्टी के ढेर लगा दिए।
गांव रल्ला वासी अवतार सिंह, रणजोध सिंह, हरभजन सिंह व सुखविंद्र सिंह ने कहा कि मुख्य पुल की मियाद बीतने के बाद भी प्रशासन ने इसे नये सिरे से नहीं बनाया।
उधर, माखा चहलां वासियों ने भी अपने गांव के पुल से बसों आदि को ना गुजरने देने की चेतावनी दी। ऐसे हालत के बाद बरनाला-मानसा मार्ग के मुख्य रास्ते का संपर्क टूट कर रह गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।