Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिनों में नशा तस्करी के सात केस दर्ज कर छह आरोपित किए काबू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2022 10:28 PM (IST)

    सीआइए स्टाफ मानसा पुलिस द्वारा की गई गश्त के दौरान मलकीत सिंह वासी अकलिया को 90 नशीली गोलियों सहित काबू कर थाना सिटी टू में मामला दर्ज किया गया।

    Hero Image
    तीन दिनों में नशा तस्करी के सात केस दर्ज कर छह आरोपित किए काबू

    संवाद सूत्र, मानसा : सीआइए स्टाफ मानसा पुलिस द्वारा की गई गश्त के दौरान मलकीत सिंह वासी अकलिया को 90 नशीली गोलियों सहित काबू कर थाना सिटी टू में मामला दर्ज किया गया। इस तरह थाना जोगा पुलिस द्वारा महिदर कौर वासी जोगा को 60 ग्राम सुल्फे सहित काबू कर कर मामला दर्ज किया गया। थाना सिटी टू मानसा पुलिस द्वारा गुरप्रीत सिंह वासी मानसा को पांच ग्राम हेरोइन सहित काबू कर मामला दर्ज किए गए। उक्त मामलों में काबू किए गए सभी आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ता कि अन्य जानकारी हासिल हो सके। इस तरह सरदूलगढ़ पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट तहत कार्रवाई करते हुए हरबंस सिंह को 50 लीटर लहन 15 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसा पुलिस द्वारा रोहित कुमार वासी मानसा को 24 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर थाना सिटी टू में मामला दर्ज किया गया आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना बोहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में जगराज सिंह उर्फ जहाज वासी अक्कावाली को एक चालू शराब की भट्ठी,18 लीटर लाहन व दो बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया ।

    comedy show banner
    comedy show banner