प्रदेश में 17वें स्थान पर रही प्रिया जिंदल जिले में टॉप
नरिंदर सलूजा, मानसा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित 12वीं के परिणाम में जिले की
नरिंदर सलूजा, मानसा
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित 12वीं के परिणाम में जिले की चार लड़कियों समेत पांच बच्चों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। इनमें जिलेभर के 52 सरकारी स्कूलों में से महज मानसा शहर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी (लड़के) स्कूल का बच्चा ही मेरिट लिस्ट में जगह बना पाया है, जबकि चेतन सिंह सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल की प्रिया जिंदल ने राज्य स्तर पर 17वां स्थान के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है।
जिले में पहले स्थान पर रही प्रिया जिंदल ने 433 अंक हासिल कर अपने अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया है। हालांकि उसने अभी तक कुछ नहीं सोचा, लेकिन अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को देते हुए वह कहती है कि वह अपने माता-पिता की मर्जी से ही आगे कुछ करेगी। इसी तरह जिले में दूसरे स्थान पर रहे दशमेश कॉन्वेंट स्कूल सरदूलगढ़ की तरुण प्रीत कौर ने 432 अंकों के साथ मेरिट में 18वां स्थान हासिल किया। मानसा निवासी कुशल कुमार बांसल एक मात्र विद्यार्थी रहा जिसने सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए मेरिट में जगह बनाकर जिले के सरकारी स्कूलों की लाज रखी है। 431 अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में 19वें व जिले में तीसरे स्थान पर रहा कुशल अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व स्कूल स्टाफ को देता है। उसकी इच्छा कैमिस्ट्री में पीएचडी कर डॉक्टर बनने की है। जबकि पेशे से ब्रेड सप्लाई करने वाले उसके पिता तरसेम बांसल को अपने बेटे पर गर्व है तथा उन्हें उससे उम्मीद है कि वह जरूर कुछ बनेगा। इसी तरह 431 अंकों के साथ जिले में तीसरे ही स्थान पर रही माई निक्को देवी मॉडल हाई स्कूल की ईशा पुत्री राजेश कुमार बीकॉम करके बैंक में जॉब करना चाहती है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन बीएससी फर्स्टइयर की छात्रा जेसिका व माता पिता को देती है। इसी स्कूल की ज्योति पुत्री राज कुमार ने 429 अंकों के साथ मेरिट में 21वां व जिले में चौथा स्थान हासिल किया है। वह बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करना चाहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।