Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में अभिनेता Akshay Kumar की नई फिल्म BellBottom का युवाओं ने किया विरोध, जानें कारण

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 28 Aug 2021 08:24 AM (IST)

    अक्षय कुमार बेलबॉटम कोडनेम के सीक्रेट एजेंट के किरदार में हैं जिन्हें एक हाइजैक प्लेन को छुड़ाने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड में हैं जो अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार है।

    Hero Image
    लुधियाना में अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म का विराेध। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म 'बेलबाटम' शहर के मल्टीप्लैक्स में लगाने के विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन किया। युवा मनवीर सिंह कासाबाद की अध्यक्षता में पच्चीस से तीस युवा पेवेलियन माल के बाहर एकत्रित हुए और उन्होंने अभिनेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही माल प्रबंधन को भी उक्त फिल्म जल्द से जल्द हटाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पहले 23 अगस्त को भी युवा उक्त फिल्म मल्टीप्लैक्स में लगाने के विरोध में प्रदर्शन कर चुके हैं। मनवीर सिंह ने कहा कि युवाओं के विरोध का एकमात्र कारण अभिनेता का किसानों के विपरीत बोलना रहा है।

    एडीसी राहुल चाबा से मिले युवा

    लुधियाना में अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म लगाने का विरोध करते हुए युवा। (जागरण)

    रोष स्वरूप वह पंजाब में इस फिल्म को चलने नहीं देंगे। एक घंटे तक चली नारेबाजी के बाद युवा मिनी सचिवालय के बाहर एकत्रित होकर भी नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वह एडीसी राहुल चाबा से भी मिले और पूरी बात बताई। उस समय डीसी के वहां न होने के चलते एडीसी को भी पंजाब में फिल्म न चलने की बात कही और प्रशासन की ओर से युवाओं को शीघ्र दोबारा मीटिंग के लिए बुलाए जाने की बात कही गई। इससे पहले भी युवा तहसीलदार के जरिये डीसी को मांगपत्र दे चुके हैं। इस दौरान जस्सी गिल, जस ग्रेवाल, रणबीर गिल आदि मौजूद रहे।

    सीक्रेट एजेंट के किरदार में हैं अक्षय

    अक्षय, बेलबॉटम कोडनेम के सीक्रेट एजेंट के किरदार में हैं, जिन्हें एक हाइजैक प्लेन को छुड़ाने की ज़िम्मेदारी दी जाती है। फ़िल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड में हैं, जो अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार है। लारा दत्ता ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। वहीं, हुमा कुरैशी कोवर्ट ऑपरेशन में अक्षय कुमार की सहयोगी बनी हैं। बता दें, बेलबॉटम के ज़रिए अक्षय लगभग 20 महीने बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। उनकी आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म गुड न्यूज़ है, जो 2019 में सिनेमाघरों में आयी थी और काफ़ी सफल रही थी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner