लुधियाना में बिक्रम मजीठिया के समर्थन में युवाओं ने निकाला मार्च, बोले- पंजाब की आवाज दबाने की कोशिश कामयाब नहीं होगी
लुधियाना में युवा अकाली दल युवाओं ने बिक्रम मजीठिया के समर्थन में फिरोजपुर रोड से डीसी कार्यालय तक मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि पंजाब में अच्छे लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराकर धर्म की जंग छेड़कर अपनी वोट बटोरने का काम किया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में गुरदीप सिंह गोशा के नेतृत्व में युवा अकाली दल के युवाओं ने बिक्रम मजीठिया के समर्थन में फिरोजपुर रोड से डीसी कार्यालय तक मार्च निकाला। अकाली दल के जिला प्रधान हरभजन सिंह ढंग, मनप्रीत सिंह मना, विजय दानव, कुलदीप खालसा आरडी शर्मा, प्रितपाल सिंह पाली, बीबी सुरिंदर कौर दियाल, हरीश राय ढांडा, हितेश ग्रेवाल, सिमरन ढिल्लों, बलजीत सिंह चटवाल, रखविंदर गाबड़िया, तनवीर धालीवाल, रानी धालीवाल, गगन गियासपुरा, राजेश मिश्रा, गुरप्रीत सिंह बबल, हरमन सिंह गुरप्रीत सिंह बेदी, वरुण मल्होत्रा, तरनदीप सनी, गुरदेव गुरी, मनविंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश की है।
पंजाब में अच्छे लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराकर धर्म की जंग छेड़कर अपनी वोट बटोरने का काम किया है। बिक्रम सिंह मजीठिया पंजाब की सच्चाई की आवाज हैं, गोशा ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पंजाब में कोई अच्छा गिनाए, कांग्रेस विकास का काम कोई नहीं बता सकती। कांग्रेस का इतिहास हमेशा से ही लोगों को गुमराह करने के लिए वोट बटोरने के लिए ऐसे झूठे मामले दर्ज किए जाने से कलंकित रहा है। डीसी के माध्यम से राज्यपाल से मांग की कि झूठे मामले को जल्द से जल्द खारिज किया जाए और सरकार और साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए और पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है पंजाब में शांति को नियंत्रित करने और बहाल करने के लिए प्रयास करने चाहिए।
इस वक्त बलविंदर सिंह भुल्लर, बीबी अवनीत कौर, खालसा बीबी, अंग्रेज सिंह संधू, युवराज सिंह, मैकी, रविपाल सिंह, सनी, जतिंदर सिंह खालसा, सरबप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, मनविंदर सिंह, कंवलप्रीत सिंह केपी, अरुण दुलगच, पंकज पप्पी, भट्टी, डाबा, गगनदीप सिंह, मणि खेरा, मलकीत सिंह भट्टी, दीपक शर्मा, हरमीत चावला, जतिंदर अदिया, सोनू मनचंदा, विशाल लाहोत, गुरदीप सिंह ढींगरा, गुरजिंदर सिंह, भामरा प्रभजीत सिंह, पंढेर बाबर, कुरैशी चेल्सी, गगनदीप सिंह अठवाल, गुरप्रीत सिंह गुरी, डा. जसबीर सिंह जस्सी, सतबीर, दलेर सिंह, पवनपाल सिंह टिंकू, दिलावर, हरविंदर सिंह मावी, अरविंदर सिंह, गगनदीप सिंह सेठी, दविंदर सिंह, शान दिलबाग सिंह, काली घई, सुमित अरोड़ा, सुखजिंदर सिंह नितिन आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।