Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लुधियाना में युवती की फोटो युवक से जोड़ Facebook पर अपलोड की, पड़ोसी महिला व बेटी पर केस

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2020 02:29 PM (IST)

    अब थाना कूमकलां पुलिस ने दोनों के खिलाफ आइटी एक्ट व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। महिला की पहचान गांव बलिएवाल निवासी सोनू कौर तथा उसकी बेटी के रूप में हुई।

    Hero Image
    युवती की फोटो युवक के साथ जोड़कर फेसबुक पर की अपलाेड। (फाइल फाेटाे)

    लुधियाना, जेएनएन। शहर के गांव बलिएवाल निवासी महिला व उसकी बेटी ने पड़ोस में रहने वाली युवती की फोटो एक युवक के साथ जोड़कर उसे फेसबुक की एक नई आइडी बनाकर अपलोड कर दिया। पता चलने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर को मामलेे की शिकायत दी। साइबर सेल द्वारा की गई जांच के बाद दोनों मां-बेटी के नाम सामने आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब थाना कूमकलां पुलिस ने दोनों के खिलाफ आइटी एक्ट व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। महिला की पहचान गांव बलिएवाल निवासी सोनू कौर तथा उसकी बेटी के रूप में हुई। पुलिस ने गांव में रहने वाले व्यक्ति की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया।

    सागर नाम से बनाई आइडी

    अपने बयान में उसने बताया कि 26 जून 2020 को उसे पता चला कि उसकी बेटी की फोटो एक हरजीत सिंह नाम के युवक के साथ फेसबुक पर सागर नाम से बनी आइडी पर वायरल हो रही है। उन्होंने चेक किया तो बात सही निकली। जिसके बाद 2 सितंबर को उसने पुलिस कमिश्नर से मिल कर मामले की शिकायत दी। मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपित पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

    जानें कैसे करें बचाव

    अक्सर किसी भी फेक आइडी को किसी खास मकसद के लिए बनाया जाता है। इनमें किसी के बारे में जानना, अपनी पहचान छिपाना, प्रचार करना या फिर झूठी खबरें फैलाना शामिल हैं। ऐसे में अगर कोई प्रोफाइल फेक है तो, इसकी टाइमलाइन भी कुछ ऐसी होगा। आप एक बार टाइम लाइन को आराम से देख कर पता लगा सकते हैं कि वो आइडी फेक है या नहीं।

    यूजर की एक्टिविटी देखें

    ज्यादातर फर्जी अकाउंट लड़कियों के नाम से होते हैं। इन प्रोफाइल के टाइम लाइन पर आपको सेलिब्रिटी, भगवान या लड़कियों की तस्वीरें देखने को मिलेंगी। इसमें आपको भड़काऊ या फिर प्रमोशन्ल जीचें देखने को मिल सकती है।

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें