Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: चोरी के शक में युवक को पीटा, 'यह आदमी चोर है' की तख्ती पहनाकार बाजार में घुमाया

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:24 PM (IST)

    लुधियाना के गांधी नगर मार्केट में दुकानदारों ने एक चोर को पकड़ा और उसके गले में तख्ती डालकर पूरे बाजार में घुमाया। चोर पर दुकानों से माल चुराने का आरोप है। दुकानदारों ने उसे पीटा और बाद में छोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है और दुकानदारों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।

    Hero Image
    चोरी के शक में युवक को पीटा। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। गांधी नगर मार्केट के दुकानदारों ने रविवार की दोपहर एक चोर को पकड़ लिया और फिर उसके गले में यह आदमी चोर है दुकानों से माल उठाकर भाग जाता है की तखती पहनाकर पूरे बाजार में घुमाया गया। इस घटना के कारण बाजार में महौल हंगामे वाला हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां लोग उन्हें रोकने की जगह अपने मोबाइल पर वीडियो बनाते नजर आ रहे थे। कहा जा रहा है कि चोर को करीब दो घंटे बाजार में घुमाने के बाद बगैर पुलिस को शिकायत दिए छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि उनके पास इस प्रकार न तो शिकायत आई और न उन्हें इस बारे में जानकारी है।

    जानकारी के अनुसार गांधी नगर मार्केट रविवार होने के चलते सुबह 9 बजे खुल गई थी। क्योंकि इस बाजार में ज्यादातर बड़े ग्राहक शहर के बाहर से आते हैं। जिसके चलते कपड़ों के बंडल बनाकर दुकानों के बाहर रखे जाते हैं। आरोप हैं कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे एक युवक गारमेंट शाप के बाहर आया, उस समय दुकान का मालिक ग्राहकों के बीच व्यस्थ था।

    उक्त युवक ने दुकान के बाहर रखा शर्ट का बड़ा बंडल उठा लिया। इसी दौरान दुकान का माल उठाने वाले रिक्शा चालक ने उसे देखा और कपड़ा ले जाने का कारण पूछा। उस युवक ने कहा कि वह बाजार की पिछली गली से आया है और उसे मालिक ने माल उठाकर लाने को कहा है।

    यह कहकहर वह तेजी से निकल गया। रिक्शा चालक को शक हुआ तो वह मालिक के पास गया और इसके बारे में पूछा। दुकान मालिक का कहना था कि उन्होंने ग्राहक का माल पैक करके बाहर रखा था जिसे चोर उठाकर ले गया। वह शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़े तो उक्त युवक माल गली में फैंककर भागने लगा। लेकिन बाजार में भीड़ होने के कारण उसे दुकानदारों ने दबोच लिया और उसके कपड़े उतारकर धुनाई करनी शुरू कर दी।

    काफी दिनों से कर रहा था चोरियां

    जब उस चोर को पकड़ा गया तो उसे देखकर बाजार के दुकानदार भी वहां जमा होने लगे। उनमें से दुकानदारों ने उक्त चोर को पहचान लिया और कहा कि वह उनकी दुकानों से भी कपड़ा चोरी कर चुका है। फिर क्या था चोर को पहले जमकर पीटा, फिर उसके हाथ बांधकर उसके गले में एक तखती डाल दी गई। जिसमें लिखा था यह आदमी चोर है दुकानों से माल उठाकर भाग जाता है।

    बाजार के दुकानदार उसे थप्पड जड़ते रहे और गलियों में घुमाते रहे। आरोप हैं कि दुकानदारों ने 12 से 2 बजे के बीच उसे बाजार की लगभग सभी गलियों में घूमाया। दुकानदारों का कहना था कि घुमाने के बाद चोर ने माफियां मांगी और उसे फिर छोड़ दिया गया। वहीं दुकानदारों का यह भी कहना था कि यह कोई पहला मामला नहीं है।

    इस मार्केट में लगातार चोरियों हाेती आ रही हैं। चोर बाजार में होने वाली भीड़ का फायदा उठाकर चोरी कर निकल जाते हैं। जब किसी कारण सीसीटीवी कैमरे चैक किए जाते हैं तो ही चोरी का पता लगता है।

    हमारे पास इस मामले की कोई भी शिकायत नहीं आई है। अगर ऐसा हुआ है तो दुकानदारों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था। दुकानदारों को चाहिए कि वह ऐसा न करके पुलिस को शिकायत दें। बाकी हम इसे अपने तौर पर पता करवाएंगे और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    - गगनप्रीत सिंह, एसएचओ थाना डिवीजन नंबर चार