Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महीने पहले हुई थी लव मैरिज, झगड़े में पति ने तोड़ा फोन तो फंदा लगा दे दी जान

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jul 2020 12:39 PM (IST)

    अमनदीप का दो दिन पहले पति के साथ झगड़ा हुआ था। हालांकि मां बलविंदर कौर ने कहा कि पति और ससुराल वाले शादी के बाद से ही बेटी को परेशान करते थे।

    तीन महीने पहले हुई थी लव मैरिज, झगड़े में पति ने तोड़ा फोन तो फंदा लगा दे दी जान

    जगराओं [हरविंदर सिंह सग्गू]। तीन महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली नवविवाहिता ने यहां फंदा लगाकर जान दे दी। बात मामूली थी। दो दिन पहले उसका पति के साथ झगड़ा हुआ था। तब पति ने उसका मोबाइल फोन पटक कर तोड़ दिया था। हालांकि दूसरी ओर लड़की के स्वजनों ने पति और ससुराल वालों पर शादी के बाद से उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर पति को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना दाखा से एएसआई हरदीप सिंह ने बताया कि बलविंदर कौर ने शिकायत दी है कि उनकी लड़की अमनदीप कौर का उसके पति बजरंग बंसल के साथ अकसर झगड़ा होता था। दो जुलाई को बजरंग ने आपसी झगड़े के दौरान अमनदीप का मोबाइल फोन तोड़ दिया। उसके बाद 3 जुलाई को करीब 2 बजे उन्हें बेटी के ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि अमनदीप ने देतवाल फ्लैट में पंखे के साथ चुन्नी बांध कर फंदा लगा लिया है।

    बलविंदर कौर के बयान पर पुलिस ने पति बजरंग बंसल निवासी बैक कॉलोनी मुल्लापुर, सास सुशीला देवी, जेठ परवीन कुमार, संदीप कुमार, ननंद पूनम गर्ग और मोनिका जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पति बजरंग बंसल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें