Accident in Ludhiana: भाई को राखी बांधने जा रही थी महिला, बीच रास्ते में ट्रक ने रौंदा; गंभीर रूप से घायल
Accident in Ludhiana रक्षाबंधन के दिन पर लुधियाना में दर्दमाक हादसा हो गया। दुगरी में अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया। इससे वह गंभीर घायल हुई है और उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उसकी टांग टूटी है और अस्पताल में इलाज जारी है। वह करीबन आधे घंटे तक लिंक रोड पर घायल पड़ी रही

लुधियाना, जागरण संवाददाता। Accident in Ludhiana: रक्षाबंधन के दिन पर लुधियाना में दर्दमाक हादसा हो गया। दुगरी में अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया। इससे वह गंभीर घायल हुई है और उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उसकी टांग टूटी है और अस्पताल में इलाजअधीन है। समराला चौक निवासी वीना आटो में सवार होकर दुगरी में अपने भाई कमलजीत सिंह के घर जा रही थी।
ट्रक के नीचे आई महिला
उसको चीमा चौक से ऑटो लेना था और रास्ता पार करते समय वह ट्रक के नीचे आ गई। वह करीबन आधे घंटे तक लिंक रोड पर घायल पड़ी रही मगर कोई राहगीर उसे बचाने नहीं रूका। बाद में ट्रक ड्राइवर ने किसी राहगीर की सहायता से उसे ई रिक्शा में लेटाया और सिविल अस्पताल पहुंचाया।
ट्रक ड्राइवर ने क्या कहा?
ट्रक ड्राइवर नरसिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ रोड से गाड़ी लेकर आ रहा था। वह लुधियाना में चीमा चौक से पहले पेट्रोल पंप में तेल भरवाने के लिए ट्रक मोड़ने लगा, लेकिन एक अन्य ट्रक चालक ने उसे साइड मारी। अपनी गाड़ी का बचाव करने के लिए उसने एकदम ब्रेक लगा दी। उसे पता ही नहीं चला कि कब वीना उसके ट्रक के टायर के नीचे आ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।