महिला का आरोप, हिरासत में लेकर एसआइ रातभर करता रहा अश्लील हरकतें
लुधियाना में एएसआइ ने महिला को हिरासत में लिया और रातभर उससे अश्लील हरकतें करता रहा।
जेएनएन, लुधियाना। थाना सलेमटाबरी के एक एएसआइ पर महिला ने अवैध हिरासत में रखकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सिविल अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया और इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल को दी। जिसके बाद सीपी मामले की जांच एसीपी को सौंपी है और रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
महिला ने बताया कि वह शिवपुरी की रहने वाली है और उसका तीन साल का बेटा है। उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। जिसकी वजह से वह पति से अलग रह रही थी। घर का खर्च निकालने के लिए उसने फाइनांसर से डेढ़ लाख रुपये लिए थे। पैसे देने के लिए 7 अप्रैल को फाइनांसर उसके घर आया था तो तभी उसका देवर घर आ गया। उसने दोनों को पीटा और थाना सलेमटाबरी की पुलिस को बुला लिया। जो उसे लेकर थाने आ गए।
देवर ने भी बेटे को पीटा
बकौल पीड़िता 8 अप्रैल की सुबह एएसआइ उसके पास खाली पेपर लेकर आया और उससे साइन करवाकर उसे थाने से भेज दिया। इसके बाद वो घर पहुंची तो उसका देवर फिर उसके घर आ गया और उसके बेटे को पीटने लगा। जिसमें उसके बेटे को टांके लगे हैं। सोमवार को महिला ने सिविल अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया और शिकायत सीपी को दी।
रात भर किया प्रताड़ित
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उक्त एएसआइ ने उसके बेटे को बाहर बैठा दिया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसे पीटा भी। उसी रात साढ़े 11 बजे एएसआइ दोबारा उसके कमरे में आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब उसने विरोध किया तो वह फिर गुस्से में आ गया। उसने डंडा उठाया और उसकी पीठ व पैरों पर मारना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि एएसआइ ने रातभर उसे प्रताड़ित किया।
एसीपी नॉर्थ को सौंपी जांच
पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि पीड़िता ने मुङो शिकायत दी है। मैंने उक्त मामले की जांच एसीपी नॉर्थ को सौंपी है। वो जांच के बाद मुङो रिपोर्ट देंगे। जो दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ेंः नौकरी का लालच दे होटल का एमडी युवती से करता रहा दुष्कर्म, पत्नी-बेटे ने भी की
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।