ससुराल के पैसों पर विदेश गई पत्नी, फिर पति को बुलाने से इनकार; केस दर्ज
जगराओं में एक व्यक्ति ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी शादी के बाद विदेश गई जिस पर 28 लाख रुपये खर्च हुए। पीआर होने के बाद पत्नी ने पति को बुलाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पत्नी ससुर और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

संवाद सहयोगी, जगराओं। ससुराल के 28 लख रुपये खर्च करवाकर विदेश गई लड़की द्वारा पति को वहां बुलाने से इनकार कर देने पर पत्नी, सास व ससुर के खिलाफ महिला थाना जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
एएसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रमन कुमार निवासी हीरा बाग जगराओं ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी जैलिन निवासी मजीठा रोड फ्रेंड्स एवेन्यू अमृतसर के साथ हुई थी। शादी के बाद जैलिन पढ़ाई के लिए विदेश गई।
इसपर उनके 28 लाख रुपये खर्च हुए। वहां पर जाकर जब वह खुद पीआर हो गई तो उसने अपने पति की स्पाउस फाइल लगाने से साफ इन्कार कर दिया। इस शिकायत की पड़ताल डीएसपी सीएडब्लयूएंडसी द्वारा की गई।
पड़ताल के बाद शिकायतकर्ता रमन कुमार की पत्नी जैलिन, पिता विजय कुमार और सास रोज बेला निवासी मजीठा रोड फ्रेंड्स एवेन्यू अमृतसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।