Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather: 2 दिन बाद पंजाब में बदलेगा मौसम, फिर से तेज हवाओं के साथ झमाझम होगी बारिश

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 07:37 AM (IST)

    पंजाब (Punjab Weather) में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 25 फरवरी की शाम से मौसम बदलेगा। 26 और 27 फरवरी को गरज के साथ ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब में 26 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब (Punjab Weather News) में आज और कल मौसम गर्म रहेगा, इसके बाद फिर से बादल लौटेंगे। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 25 फरवरी की शाम से मौसम बदलेगा।

    जिसके चलते 26 व 27 फरवरी को पंजाब (Punjab Weather Update) में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, जबकि कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

    तेज हवाएं चलने से गर्मी से मिलेगी राहत

    इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और फिर से तापमान बढ़ेगा। वहीं रविवार को मौसम का मिजाज गर्म रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: 2 डिग्री गिरा राजधानी पटना का तापमान, 13 जिलों में बारिश के आसार

    पंजाब (Punjab Weather) के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान नौ से दस डिग्री सेल्सियस रहा। केवल फरीदकोट में दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग

    मौसम में बदलाव आने की वजह से वायरल बीमारियों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। डॉ. अजय ओहरी तथा डॉ. अनुभा ओहरी ने कहा कि मौसम बदलने की वजह से वायरस एक्टिव हो जाता है। इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर दिखने लगता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से चला जाता है। इसलिए घर के एक सदस्य के बीमार होने के बाद अन्य सदस्य भी चपेट में आ जाते हैं।

    वायरस के मुख्य लक्षणों में जुकाम, खांसी, बुखार, शरीर का अकड़ना है। उन्होंने कहा कि इसका असर तीन से पांच दिन तक रहता है। कई मरीजों के ठीक होने में 10 दिन तक लग रहे हैं। खांसी को ठीक होने के लिए 15 दिन लग रहे हैं। सुबह से शाम तक क्लीनिक में वायरल से पीड़ित लोग आ रहे हैं।

    डॉ. ओहरी ने बताया कि देखने में आ रहा है कि आजकल जो वायरस आया हुआ है, वह काफी खतरनाक है। इसके बचाव के लिए उसी प्रकार पालन करना होगा जिस प्रकार कोरोना के समय में किया था। सामाजिक दूरी रखनी होगी। भीड़ वाली जगह पर जाने से बचना होगा। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि अगर बच्चे को बुखार खांसी है तो कम से कम एक सप्ताह स्कूल न भेजा जाए क्योंकि इससे बच्चे की सेहत पर पूरा असर होता है।

    यह भी पढ़ें- UP Weather: फ‍िर हो रही ठंड की वापसी, दो द‍िनों बाद गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, आज कैसा रहेगा मौसम?